IDBI बैंक ने मेडिकल ऑफिसर के पद पर निकाली भर्ती, इस तारीख तक अप्लाई करें

IDBI Bank Recruitment 2024: आईडीबीआई बैंक लिमिटेड (IDBI Bank) ने मेडिकल ऑफिसर के पद पर भर्ती निकाली है. ये भर्तियां तीन जोन के लिए होंगी. आवेदन डाक से भेजना होगा.

Advertisement
Read Time: 3 mins
I
नई दिल्ली:

IDBI Bank Recruitment 2024: आईडीबीआई बैंक लिमिटेड (IDBI Bank) ने मेडिकल ऑफिसर के पद पर भर्ती निकाली है. आईडीबीआई ने पार्ट टाइम बैंक के मेडिकल ऑफिसर के रिक्त पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक पात्र डॉक्टर को अपना बायोडाटा को संलग्न प्रारूप में साधारण डाक से भेजना होगा. आवेदन फॉर्म 24 जुलाई 2024 को शाम 6 बजे या उससे पहले स्वीकार किए जाएंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईडीबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर भर्ती नोटिफिकेशन को देख सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 24 जुलाई तक भरे जा सकेंगे. ये भर्तियां अनुबंध पर की जा रही हैं. 

India Post Bharti: पोस्ट ऑफिस में 10वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, ग्रामीण डाक सेवक के 44228 पदों के लिए आवेदन शुरू

IDBI Recruitment 2024: तीन जोन में भर्ती

ये भर्तियां तीन जोन के लिए है. आईडीबीआई बैंक मेडिकल ऑफिसर की भर्ती दिल्ली, बेलापुर, नवी मुंबई और कॉर्पोरेट सेंटर Cuffe Parade, मुंबई में करेगा. 

Advertisement

UPSC EPFO असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर का रिजल्ट 2023 घोषित, योग्य उम्मीदवारों की लिस्ट यहां देखें

IDBI Recruitment 2024: जरूरी योग्यता और उम्र सीमा

1 जुलाई 2024 तक किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/कॉलेज से एमबीबीएस/एमडी की डिग्री हो. एमडी-मेडिसिन योग्यता रखने वाले आवेदक को प्राथमिकता दी जाएगी. 

Advertisement
  1. एमबीबीएस डिग्री वालों के लिएः भारतीय चिकित्सा परिषद, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग या राज्य चिकित्सा आयोग के साथ पंजीकरण की तिथि से पात्रता की तिथि (01.07.2024) तक सामान्य चिकित्सक के रूप में न्यूनतम 5 वर्ष (इंटर्नशिप के दौरान प्राप्त अनुभव को पात्रता के लिए नहीं गिना जाएगा) का अनुभव होना चाहिए. 

  2. पीजी डिग्री वालों के लिएः  भारतीय चिकित्सा परिषद, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग या राज्य चिकित्सा परिषद के साथ पंजीकरण की तिथि से पात्रता की तिथि (01.07.2024) तक सामान्य चिकित्सक के रूप में न्यूनतम 3 वर्ष (इंटर्नशिप के दौरान प्राप्त अनुभव को पात्रता के लिए नहीं गिना जाएगा) का अनुभव. 

  3. 1 जुलाई 2024 को उम्मीदवार की उम्र 65 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. 

BPSC TRE 3.0 Admit Card 2024: बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण के लिए एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा 19 जुलाई से

Advertisement

IDBI Recruitment 2024: सैलरी मिलेगी

आईडीबीआई बैंक मेडिकल ऑफिसर के पार्ट टाइम भर्ती के लिए प्रति घंटे 1000 रुपये और वाहन भत्ते के लिए 2000 रुपये प्रति माह और कंपाउंडिंग फीस (यदि लागू हो) 1000 रुपये प्रति माह देगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Haryana BJP के वरिष्ठ नेता Anil Vij ने NDTV से कहा: CM पद पर दावा खारिज होने से निराश नहीं'
Topics mentioned in this article