IBPS SO Recruitment 2022: स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर आवेदन की आज है अंतिम तारीख, जल्द करें 

IBPS SO Recruitment 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सिलेक्शन ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 710 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है.  

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
IBPS SO Recruitment 2022: स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर आवेदन की आज है अंतिम तारीख
नई दिल्ली:

IBPS SO Recruitment 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सिलेक्शन (IBPS) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 710 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है. जिन उम्मीदवारों ने अब तक आईबीपीएस एसओ भर्ती (IBPS SO) के लिए आवेदन नहीं किया है, वे संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं और निर्देशानुसार आवेदन फॉर्म आज ही भर लें. बता दें कि ये भर्तियां स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कई तरह के पदों पर की जाएंगी. इस भर्ती प्रक्रिया में देश के 11 सरकारी बैंक भाग ले रहे हैं.  

IBPS SO Recruitment 2022: नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

IBPS SO Recruitment 2022: रिक्तियों का विवरण

आईटी ऑफिसर-स्केल-1

एग्रीकल्चरल फिल्ड ऑफिसर-स्केल 1

राज्यभाषा अधिकारी -स्केल-1

लॉ ऑफिसर-स्केल-1

एचआर/ पर्सोनल ऑफिसर-स्केल-1

मार्केंटिंग ऑफिसर-स्केल-1

MPPEB Group 5 Admit Card 2022: मध्य प्रदेश ग्रुप 5 परीक्षा का टाइमटेबल और एडमिट कार्ड जारी 

IBPS SO Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन 

1. सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.

2. इसके बाद होमपेज पर आईबीपीएस एसओ रिक्रूटमेंट 2022 लिंक पर क्लिक करें.

3. लॉगिन डिटेल दर्ज कर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें.

 4.इसके बाद आवेदन फॉर्म भर लें. 

5. अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें.   

IBPS SO Recruitment 2022: शैक्षणिक योग्यता

पद के अनुसार योग्यता अलग-अलग तय की गई है. आईटी ऑफिसर पद के लिए बीटेक डिग्री तो एग्रीकल्चरल फिल्ड ऑफिसर पद के लिए बैचलर डिग्री आदि होनी चाहिए. योग्यता की पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन देखें.

IBPS SO Recruitment 2022: आयु सीमा

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए. उम्मीदवार की उम्र की गणना 1 नवंबर 2022 के आधार पर की जाएगी. उम्मीदवार का जन्म 2 नवंबर 1992 से पहले और 1 नवंबर 2002 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए.

UPPSC PCS 2022: कंबाइंड स्टेट अपर सबऑर्डिनेट सर्विस की मार्कशीट uppsc.up.nic.in पर जारी

IBPS SO Recruitment 2022: प्री और मेन्स परीक्षा

आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा. परीक्षा के दो भाग होंगे- प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा. दोनों ही परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. इस भर्ती में भाग लेने वाले बैंकों द्वारा स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2022 और जनवरी 2023 में किया जाएगा. प्री परीक्षा का आयोजन 24 दिसंबर/ 31 दिसंबर 2022 को किया जाएगा. वहीं मुख्य परीक्षा का आयोजन 29 जनवरी 2023 को होगा. मुख्य परीक्षा में  सफल रहे उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू फरवरी 2023 में होगा. 

Advertisement

UPSSSC PET Result 2022: यूपीएसएसएससी पीईटी रिजल्ट का इंतजार हुआ खत्म, आज जारी होंगे नतीजे 

IBPS SO Recruitment 2022: इन बैंकों में होगी भर्तियां

आईबीपीएस एसओ की भर्ती बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक में की जाएगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IFFI 2024: Journalist बनने पर मजाकिया अंदाज़ में क्या बोले Manoj Bajpayee
Topics mentioned in this article