IBPS SO Prelims Result 2023: आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स के स्कोरकार्ड जारी, मुख्य परीक्षा इस तारीख को 

IBPS SO Prelims Result 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन ने आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2022 का स्कोरकार्ड जारी कर दिया है. इस परीक्षा में उत्तीर्ण रहे उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में भाग ले सकेंगे. मुख्य परीक्षा इस तारीख को हो सकती है. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
IBPS SO Prelims Result 2023: आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स के स्कोरकार्ड जारी
नई दिल्ली:

IBPS SO Prelims Result 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2022 का स्कोरकार्ड जारी कर दिया है. एसओ प्रीलिम्स स्कोरकार्ड मंगलवार को आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर उपलब्ध है, जहां से उम्मीदवार इसे चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. आईबीपीएस एसओ स्कोरकार्ड को उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल और पासवर्ड के माध्यम से देख सकते हैं. बता दें कि उम्मीदवार 24 जनवरी से 29 जनवरी, 2023 तक स्कोरकार्ड को चेक कर सकते है. आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स रिजल्ट (IBPS SO Prelims Result) की घोषणा 17 जनवरी, 2023 को हुई थी. आईबीपीएस की ओर से स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 31 दिसंबर 2022 को किया गया था. 

IBPS SO Prelims Result 2022 scorecard को इस लिंक से डाउनलोड करें

वे उम्मीदवार जिन्होंने प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की है वे अब मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र हैं. आईबीपीएस एसओ मुख्य परीक्षा (IBPS SO Mains exam) के 29 जनवरी, 2023 को आयोजित होने की उम्मीद है. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 19 जनवरी, 2023 को जारी किए गए थे. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.

RRB NTPC लेवल 3 डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन का शेड्यूल जारी, जानें किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

Advertisement

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 710 रिक्त पदों को भरा जाना है. इसमें 44 पद आईटी, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर के 516, राजभाषा अधिकारी के 25 पद, लॉ ऑफिसर के 10, पर्सनल ऑफिसर के 15 और मार्केटिंग ऑफिसर के 100 पद शामिल हैं.

Advertisement

JEE Main 2023: जेईई मेन सत्र 1 का दूसरा दिन, नो मास्क, नो बैग का नियम लागू

Advertisement

IBPS SO Prelims Result 2022: स्कोरकार्ड कैसे चेक करें

1.आईबीपीएस की आधिकारिक साइट ibps.in पर जाएं.

2. होम पेज पर आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2022 लिंक पर क्लिक करें.

3.लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

4.ऐसा करने पर आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

5.अब रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.

6.आगे की जरूरत के लिए रिजल्ट की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

GUJCET 2023: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट रजिस्ट्रेशन की बढ़ गई तिथि, अब इस डेट तक करें आवेदन 

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING: PM Modi को Kuwait के सर्वोच्च सम्मान 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से किया गया सम्मानित