IBPS RRB Recruitment 2023: आईबीपीएस की 9053 पदों पर बंपर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज, ऐसे करें अप्लाई 

IBPS RRB Recruitment 2023: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईबीपीएस आरआरबी पीओ 2023, आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क 2023 समेत अन्य पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से अप्लाई करें. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IBPS RRB Recruitment 2023: आईबीपीएस की 9053 पदों पर बंपर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज
नई दिल्ली:

IBPS RRB Recruitment 2023: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) के लगभग 9053 ग्रुप ए (अधिकारी स्केल 1 या प्रोबेशनरी अधिकारी, स्केल 2 और स्केल 3) और ग्रुप बी (ऑफिस असिस्टेंट मल्टीपर्पज व क्लर्क) पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज, 28 जून को बंद कर देगा. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आईबीपीएस आरआरबी पीओ 2023, आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क 2023 और अन्य पदों के लिए ibps.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि पहले आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 21 तारीख थी, जिसे आईबीपीएस ने 28 जून तक के लिए बढ़ाया था, जो आज खत्म हो रही है. आवेदन शुल्क भुगतान की विंडो भी आज बंद कर दी जाएगी. 

IBPS RRB 2023 नोटिफिकेशन PDF 
IBPS RRB 2023 ऑफिस असिस्टेंट आवेदन लिंक
IBPS RRB 2023 ऑफिसर स्केल 1 आवेदन लिंक
IBPS RRB 2023 ऑफिसर स्केल 2 और 3 आवेदन लिंक

आयु सीमा 

1 जून 2023 को अधिकारी स्केल-III (वरिष्ठ प्रबंधक) के लिए 21-40 वर्ष, अधिकारी स्केल- II (प्रबंधक) के लिए 21-32 वर्ष, अधिकारी स्केल- I (सहायक प्रबंधक) के लिए 18-30 वर्ष और ऑफिस असिस्टेंट मल्टीपर्पज के लिए उम्र 18-28 वर्ष होनी चाहिए.

Advertisement

IBPS RRB Recruitment 2023: आईबीपीएस पीओ और क्लर्क पदों के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ी, आईबीपीएस लेटेस्ट अपडेट

चयन प्रक्रिया

देश भर के विभिन्न ग्रामीण बैंकों में ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) और ऑफिसर स्केल (1,2,3) के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आईबीपीएस सीआरपी-XII (IBPS CRP-RRB-XII) परीक्षा का आयोजन करेगा. आईबीपीएस 17 से 22 जुलाई के बीच प्री-एग्जाम ट्रेनिंग आयोजित करेगा. जबकि आरआरबी पीओ और आरआरबी क्लर्क के लिए प्रीलिम्स परीक्षा अगस्त में आयोजित की जाएगी और मुख्य परीक्षा का आयोजन सितंबर माह में किया जाएगा. आईबीपीएस आरआरबी इंटरव्यू अक्टूबर या नवंबर महीने में होगा. 

Advertisement

Railway Recruitment 2023: साउथ सेंट्रल रेलवे में निकली भर्ती पर आवेदन करने के बचे हैं सिर्फ दो दिन, डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई 

Advertisement

आवेदन शुल्क

जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को आईबीपीएस आरआरबी भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए 175 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 850 रुपये है.  

Advertisement

JSSC Constable Recruitment 2023: कांस्टेबल के 500 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक, फटाफट ऐसे भरें फॉर्म

आईबीपीएस आरआरबी भर्ती के लिए कैसे भरें फॉर्म | How to apply for IBPS RRB recruitment 2023

  • आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
  • होमपेज पर, “Click here to apply online for CRP RRBs-XII” पर क्लिक करें.
  • वांछित पद का चयन करें और पंजीकरण करें.
  • आवेदन पत्र के साथ आगे बढ़ें.
  • लागू शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.
  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.
Featured Video Of The Day
UP By Election Result: 9 में 7 सीट जीत BJP ने बजाया जीत का डंका, PM Modi को लेकर क्या बोले CM Yogi?