IBPS RRB Exam 2021: परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू, ऐसे करें अप्लाई

IBPS RRB Exam 2021:  इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन ने आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
IBPS RRB Exam 2021: परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है.
नई दिल्ली:

IBPS RRB Exam 2021:  इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन ने आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. ऑफिसर स्केल I, II और III और ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 8 जून से शुरू हो गई है. पंजीकरण करने की अंतिम तारीख 28 जून 2021 तक है. उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

IBPS RRB Exam 2021: Official Notification

उम्मीदवार ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज़) और ऑफिसर के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, उम्मीदवार ऑफिसर के केवल एक पद के लिए भी आवेदन कर सकते हैं, जैसे ऑफिसर स्केल- I या स्केल- II या स्केल III के लिए.

IBPS RRB Exam 2021: ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले  IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 
- इसके बाद होम पेज पर IBPS RRB एग्जाम 2021 के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें. 
- आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा, जहां उम्मीदवारों को ऑफिसर स्केल के लिए 3 अलग लिंक मिलेंगे.
- अब अपनी रजिस्ट्रेशन या लॉग इन डिटेल्स डालें.
- अब अपने फॉर्म को भरें.
-  अब जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और एप्लिकेशन फीस भरें. 
- सभी जानकारी को सबमिट कर दें. 

अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 850 रुपये का भुगतान करना होगा और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 175 का भुगतान करना होगा.

Featured Video Of The Day
Chandan Gupta Murder Case में सभी 28 दोषियों को NIA कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद | Breaking News