IBPS RRB CRP XIII 2024: आईबीपीएस आरआरबी सीआरपी XIII 2024 परीक्षा के लिए प्री-एग्जाम ट्रेनिंग लिंक एक्टिवेट, परीक्षा 3 अगस्त से शुरू

IBPS RRB Exam 2024: अगर आपने भी आईबीपीएससी आरआरबी सीआरपी XIII 2024 प्री परीक्षा के लिए आवेदन किया है और आप अपनी तैयारी को जांचना चाहते हो तो संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद प्री-एग्जामिनेशन ट्रेनिंग लिंक पर क्लिक करें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IBPS RRB CRP XIII 2024: आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा की कितनी है तैयारी
नई दिल्ली:

IBPS RRB CRP XIII 2024: आईबीपीएस आरआरबी सीआरपी XIII 2024 प्रीलिम्स परीक्षा 3 अगस्त से शुरू होने जा रही है. अगर आपने भी आईबीपीएससी आरआरबी सीआरपी की प्री परीक्षा के लिए आवेदन किया है और आप अपनी तैयारी को जांचना चाहते हो तो संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद प्री-एग्जामिनेशन ट्रेनिंग लिंक पर क्लिक करें. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सिलेक्शन (IBPS) ने आईबीपीएस आरआरबी सीआरपी XIII 2024 प्री एग्जामिनेशन ट्रेनिंग के लिए लिंक एक्टिवेट कर दिया है. आईबीपीएस रीजनल रूल बैंक 2024 प्री-एग्जामिनेशन ट्रेनिंग में भाग लेने के लिए आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि दर्ज करना होगा. IBPS RRB CRP XIII 2024: प्री-एग्जामिनेशन ट्रेनिंग

SSC CGL 2024: एसएससी सीजीएल के 17,727 पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख आज, डिग्री वाले पात्र

आईबीपीएस आरआरबी सीआरपी XIII 2024 प्री-एग्जामिनेशन ट्रेनिंग में 27 जुलाई तक भाग लिया जा सकता है. आईबीपीएस ने 10313 रिक्तियों की भर्ती के लिए आईबीपीएस आरआरबी अधिसूचना जारी की. इसमें ऑफिस असिस्टेंट, ऑफिसर स्केल I, ऑफिसर स्केल II और III  और ऑफिस असिस्टेंट के पद शामिल हैं. 

आईबीपीएस ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल 1 के लिए 3, 4, 10, 17 और 18 अगस्त 2024 को आयोजित की जाएगी. वहीं ऑफिसर स्केल 2 और 3 के लिए परीक्षा 29 सितंबर को होगी. बता दें कि 29 सितंबर को ऑफिसर स्केल 1 के लिए आईबीपीएस आरआरबी सीआरपी XIII 2024 मुख्य परीक्षा भी आयोजित की जाएगी, जबकि ऑफिस असिस्टेंट के लिए मुख्य परीक्षा 6 अक्टूबर को होगी.

Advertisement

UPSC की प्रिलिम्स परीक्षा पास करने वालों को मिलेगा 1 लाख रुपये, सरकार ने किया ऐलान 

आईबीपीएस आरआरबी सीआरपी परीक्षा का पैटर्न

आईबीपीएस आरआरबी सीआरपी XIII परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी जिसमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू शामिल है. अंतिम चयन मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. यह परीक्षा कुल 80 अंकों के लिए होगी, जिसमें प्रत्येक प्रश्न एक अंक के लिए होगा.

Advertisement

UKPSC Recruitment 2024: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने लेक्चरर के पद पर निकाली भर्ती, 525 पदों के लिए आवेदन शुरू 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: Indian Army ने ऑर्डिनेंस डिपो में विशाल भंडारे का किया आयोजन | UP News
Topics mentioned in this article