IBPS PO SO Result: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) की तरफ से आखिरकार पीओ और एसओ का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में शामिल होने वाले उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. परीक्षा और इंटरव्यू के बाद हजारों उम्मीदवार इस परीक्षा के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आइए जानते हैं कि कैसे आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं और आगे का क्या प्रोसेस होगा.
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) और स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) भर्ती 2025 के लिए मुख्य परीक्षा के बाद इंटरव्यू हुआ था, जिसका संयुक्त रिजल्ट अब जारी हुआ है. उम्मीदवार कुछ स्टेप फॉलो करने के बाद इसे आसानी से देख सकते हैं.
- IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
- होम पेज पर 'IBPS PO, SO Result 2025 for mains and interview round' वाले लिंक पर क्लिक करें.
- यहां नया पेज खुलने के बाद आपको रजिस्ट्रेश नंबर से अपना लॉगइन करना होगा.
- लॉगइन करने के बाद आपके सामने आपका रिजल्ट खुल जाएगा, जिसे आप चेक सकते हैं.
- भविष्य के लिए आप इसकी कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख लें.
- रिजल्ट देखने का लिंक वेबसाइट पर 15 जनवरी से 14 फरवरी, 2026 तक एक्टिव रहेगा.
आगे क्या क्या है प्रोसेस?
IBPS PO, SO परीक्षा और इंटरव्यू में पास होने वाले उम्मीदवारों को अब अलग-अलग बैंकों में नियुक्ति मिलेगी. पीओ और एसओ की भर्ती से मैनेजमेंट ट्रेनी, प्रोबेशनरी ऑफिसर, लॉ ऑफिसर, आईटी ऑफिसर, मार्केटिंग ऑफिसर और ऐसे ही तमाम पदों को भरा जाता है. इसके लिए प्रोविजनल अलॉटमेंट बैंकों की तरफ से साल 2026-27 के लिए दी गई रिक्तियों और उपलब्ध सीटों के आधार पर किया गया है.
मुख्य परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को अब बैंकों की तरफ से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट जैसी औपचारिकताओं के लिए बुलाया जाएगा. ये प्रोसेस पूरा होते ही ज्वाइनिंग की डेट मिल जाएगी.
कॉलेज और यूनिवर्सिटी में क्या अंतर होता है? ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं ये बात