IBPS PO, SO 2025 करेक्शन विंडो आज से ओपन, इस लिंक ibps.in पर जाकर करिए करिए सुधार

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से 6000 से अधिक पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति करेगा. इसमें 5208 पीओ और 1007 एसओ पद शामिल हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जरूरी बात उम्मीदवार द्वारा फॉर्म संशोधन में भरी डिटेल्स को ही फाइनल माना जाता है.

IBPS PO, SO 2025 Crrection window : इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (आईबीपीएस) की तरफ से उम्मीदवारों के लिए पीओ और स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती परीक्षा 2025 के आवेदन फॉर्म में सुधार करने के लिए आज से करेक्शन विंडो ओपन कर दी गई है, जो कल यानी 01 अगस्त तक खुली रहेगी. जिन अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपने फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं. 

बीपीएससी एई Answer key के लिए ऑब्जेक्शन विंडो 3 अगस्त से हो जाएंगी ओपन

आपको बता दें कि आईबीपीएस पीओ और एसओ 2025 के लिए आवेदन फॉर्म सुधार शुल्क सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये है, जो कि नॉन रिफंडेबल है. 

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से 6000 से अधिक पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति करेगा. इसमें 5208 पीओ और 1007 एसओ पद शामिल हैं. 

जरूरी बात उम्मीदवार द्वारा फॉर्म संशोधन में भरी डिटेल्स को ही फाइनल माना जाता है. इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि करेक्शन करने के बाद एक बार फॉर्म अच्छे से चेक कर लें क्योंकि सुधार करने का मौका एक ही बार मिलता है. करेक्शन फॉर्म अपने एक बार सबमिट कर दिया तो आप दोबारा से उसे ओपन नहीं कर सकते हैं. 

Featured Video Of The Day
Adani Group का बड़ा अंतर्राष्ट्रीय कदम, Vietnam में Port से एनर्जी तक करेगा $10 Billion का निवेश
Topics mentioned in this article