IBPS PO Mains Result 2022: फरवरी में होगा आईबीपीएस पीओ मेन्स परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों का इंटरव्यू

IBPS PO Mains Result 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिग पर्सेनल सिलेक्शन ने आईबीपीएस पीओ मेन्स रिजल्ट 2022 को घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा पास की है, उन्हें अब इंटरव्यू राउंड में भाग लेना होगा. इंटरव्यू का आयोजन फरवरी में होगा.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
IBPS PO Mains Result 2022: फरवरी में होगी आईबीपीएस पीओ मेन्स परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों का इंटरव्यू
नई दिल्ली:

IBPS PO Mains Result 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिग पर्सेनल सिलेक्शन ने आईबीपीएस पीओ मेन्स रिजल्ट 2022 को घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने आईबीपीएस पीओ की मुख्य परीक्षा दी है, वे अपने आईबीपीएस पीओ स्कोरकार्ड 2022 को आधिकारिक वेबसाइट- ibps.in से देख और डाउनलोड कर सकते हैं. स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी. आईबीपीएस पीओ मेन्स परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया गया था. यह परीक्षा 12 नवंबर 2022 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है, उन्हें साक्षात्कार के दौर के लिए बुलाया जाएगा. साक्षात्कार फरवरी 2023 में आयोजित किए जाएंगे. आईबीपीएस जल्द ही साक्षात्कार की तारीख जारी करेगा.

JEE Main 2023 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खुली, 14 जनवरी तक करें फॉर्म में सुधार 

आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा 2022 भी कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में हुई थी. यह परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित की गई थी. आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट 2 नवंबर, 2022 को घोषित किया गया था. 

Advertisement

Haryana Board Date Sheet 2023: हरियाणा बोर्ड परीक्षा की तारीखें जारी, कक्षा 10वीं, 12वीं की डेटशीट यहां चेक करें

Advertisement

बता दें कि जो उम्मीदवार आईबीपीएस पीओ इंटरव्यू राउंड क्वालिफाई करेंगे, उन्हें आईबीपीएस मैनेजमेंट ट्रेनी पोस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेजों के सेट के साथ तय केंद्र पर जाना होगा. दस्तावेजों की सूची उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत क्रेडेंशियल्स पर साझा की जाएगी. 

Advertisement

टॉप 10 ऐसे डिग्री कोर्स, जिन्हें करने के बाद लोग बोलें - हाय, क्यों कर लिया...!

Advertisement

IBPS PO Mains Scorecard 2022: स्कोरकार्ड ऐसे डाउनलोड होगा

1.सबसे पहले उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट--ibps.in पर जाएं.

2.इसके बाद वेबपेज पर IBPS PO Mains result 2022 लिंक पर क्लिक करें.

3.अब एक नया लॉगिन पेज खुलेगा.

4.अपना पंजीकरण नंबर और रोल नंबर दर्ज करें.

5.इसके बाद विवरण दर्ज करें और आईबीपीएस लॉगइन एक्सेस करें.

6.आईबीपीएस पीओ स्कोरकार्ड देखें और डाउनलोड करें.

7.अंत में भविष्य के संदर्भों के लिए एक प्रिंटआउट लें.


 

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध