IBPS ऑफिसर स्केल 1, असिस्टेंट ऑफिसर पद के नतीजे घोषित, डायरेक्ट लिंक से चेक करें 

IBPS Officer Result 2024: आईबीपीएस ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑफिसर स्केल I और ऑफिस असिस्टेंट (बहुउद्देशीय) के पदों के लिए रिजर्व लिस्ट के तहत प्रवोजिनल आवंटन लिस्ट जारी कर दी है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IBPS ऑफिसर स्केल 1, असिस्टेंट ऑफिसर पद के नतीजे घोषित
नई दिल्ली:

IBPS RRBs XII Clerk, PO Provisional Allotment Reserve List: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सिलेक्शन (IBPS) ने ग्रुप "A" - ऑफिसर्स (स्केल- I) और ग्रुप 'B' - ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) पदों की भर्ती के लिए आरआरबीएस (RRBs CRP RRBs XII) के लिए रिजर्व लिस्ट सामान्य भर्ती प्रक्रिया की रिजर्व लिस्ट जारी कर दी है. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जा सकते हैं. योग्य उम्मीदवार 28 नवंबर तक आईबीपीएस की साइट से अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

IBPS Group "A" - Officers (Scale-I) Result 2024: डायरेक्ट लिंक

IBPS Group 'B' - Office Assistants (Multipurpose) Result 2024: डायरेक्ट लिंक

UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट आज हो सकता है घोषित, 60 हजार से अधिक पदों पर भर्ती

यदि दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों को समान अंक प्राप्त हुए हैं, तो प्रचलित प्रथा के अनुसार जन्म तिथि के अनुसार (आयु में वरिष्ठ अभ्यर्थी को आयु में कनिष्ठ अभ्यर्थी से पहले रखा जाता है) उनकी मेरिट लिस्ट में जगह दी जाएगी. 

UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम इसी हफ्ते, सटीक तारीख पर लेटेस्ट अपडेट

आईबीपीएस के अनुसार, जिन उम्मीदवारों को प्रोविजनल अलॉटेट किया गया है, उन्हें सीआरपी आरआरबी-XII के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के समय आईबीपीएस के साथ दर्ज उम्मीदवारों के ईमेल पते और मोबाइल नंबर पर व्यक्तिगत रूप से सूचित किया जा रहा है. उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट योग्यता-सह-वरीयता के अनुसार तैयार की जा रही है.

UPSC CSE 2023: यूपीएससी सीएसई मेन्स 2023 की रिजर्व लिस्ट जारी, 120 उम्मीदवारों रेकमेन्डड

आईबीपीएस आरआरबी XIII क्लर्क, पीओ अनंतिम आवंटन आरक्षित सूची कैसे चेक करें (How to check IBPS RRBs XII Clerk, PO provisional allotment reserve list) 

  • रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, हालिया अपडेट सेक्शन में जाएं.

  • इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • अब अपना विवरण भरें.

  • ऐसा करने के साथ ही रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. 

  • अब रिजल्ट की जांच करने के बाद इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सेव करें. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Elections 2024: असली खेला अब होगा?