IBPS Calendar 2022-23: आईबीपीएस परीक्षा कैलेंडर जारी, जानें इस साल कब होगा PO, Clerk, SO का एग्जाम

IBPS Calendar 2022-23: IBPS परीक्षा कैलेंडर में साल 2022 में आरआरबी, पीओ, क्लर्क, एसओ जैसी प्रमुख परीक्षाओं की अस्थायी तारीख बताई गई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
IBPS Calendar 2022-23: पढ़ें किस दिन होगा Clerk, Po, So का एग्जाम
नई दिल्ली:

IBPS Calendar 2022-23: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (Institute of Banking Personnel Selection) ने सत्र 2022-23 परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन सत्र 2022-23 परीक्षा कैलेंडर में इस साल होने वाली परीक्षाओं की जानकारी दी गई है. जो युवा सरकारी बैंक में नौकरी की तालाश कर रहे हैं, उनके लिए ये परीक्षा कैलेंडर बेहद ही जरूरी है. इस कैलेंडर को आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देखा जा सकता है. जारी किए गए IBPS परीक्षा कैलेंडर (IBPS Calendar 2022-23) में साल 2022 में आरआरबी, पीओ, क्लर्क, एसओ जैसी प्रमुख परीक्षाओं की अस्थायी तारीख बताई गई है. वहीं आईबीपीएस की ओर से परीक्षाओं के पंजीकरण प्रक्रिया में बदलाव भी किया गया है.

जानें कब है कौन सा एग्‍जाम ( IBPS Exam Date 2022-2023)

आईबीपीएस क्लर्क एग्जाम कब है (IBPS Clerk Exam 2022-2023 Date)
प्रारंभिक परीक्षा - 28.08.2022, 03.09.2022, 04.09.2022
मुख्य परीक्षा - 08.10.2022

आईबीपीएस परिवीक्षाधीन अधिकारी एग्जाम कब है (IBPS Probationary Officer Exam-2022-2023 Date) 
प्रारंभिक परीक्षा - 15.10.2022, 16.10.2022, 22.10.2022

मुख्य परीक्षा- 26.11.2022

आईबीपीएस विशेषज्ञ अधिकारी एग्जाम कब है (IBPS Specialist Officer Exam-2022-2023 Date)
प्रारंभिक परीक्षा - 24.12.2022 और 31.12.2022
मुख्य परीक्षा - 29.01.2023

ये भी पढ़ें- तकनीकी कारण के चलते जो छात्र नहीं दे पाए थे CTET परीक्षा, उनको CBSE दे रही है दूसरा मौका, इस दिन होगा एग्जाम

इस तरह से देखें IBPS परीक्षा कैलेंडर (IBPS Calendar 2022-23) -

IBPS परीक्षा कैलेंडर देखने के लिए व इसे डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
वेबसाइट की होम पेज पर Tentative Calendar of Online CRP for RRBs & PSBs लिखा हुआ दिखेगा. इसपर क्लिक कर दें. जिसके बाद Online Main Exam Calendar 2022-23 का लिंक खुल जाएगा. इस लिंक पर क्लिक कर दें यहां Tentative Calendar of Online दिखा हुआ दिखेगा. 

Advertisement

करना होगा एक बार ही पंजीकरण

आईबीपीएस ने परीक्षाओं के पंजीकरण प्रक्रिया में बदलाव भी किया गया है. आईबीपीएस की ओर से कहा गया है कि इस बार प्रारंभिक और मेन्स परीक्षा दोनों के लिए केवल एक बार ही पंजीकरण' करना होगा. यानी मेन्स एग्जाम के लिए अलग से रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir के राजौरी में रहस्यमय बीमारी का खौफ, 17 लोगों की गई जान | BREAKING NEWS