IBPS Clerk Prelims Result 2021 Out: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल (The Institute of Banking Personnel, IBPS) ने क्लर्क प्रीलिम्स (IBPS Clerk Prelims Result) के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा (IBPS Clerk Prelims Exam) दी थी. वो इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल की ओर से ये परिणाम 13 जनवरी, 2022 को घोषित किए गए हैं. वहीं नतीजे देखने की आखिरी तारीख 19, जनवरी है. उसके बाद परिणाम विंडो को बंद कर दिया जाएगा. आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2021 (IBPS Clerk Prelims result 2021) को चेक करने की प्रक्रिया नीचे विस्तार से बताई गई है.
इस तरह से देखें नतीजें (How to check IBPS Clerk Prelims result 2021) -
आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं. होमपेज पर 'आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा परिणाम' लिंक दिया होगा. इसपर क्लिक करें. अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें परिणाम स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
सीधा इस लिंक पर जाकर देखें नतीजे- IBPS Clerk Prelims result
हालांकि अभी तक आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स 2021 के अंक जारी नहीं किए गए हैं. केवल मेन्स परीक्षा के लिए क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों के नाम बताए गए हैं. क्लर्क प्रीलिम्स 2021 के अंक जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे. जिन उम्मीदवारों ने क्लर्क प्रीलिम्स 2021 को पास किया है वो अब मुख्य परीक्षा देंगे. मुख्य परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. याद रहे कि आईबीपीएस क्लर्क भर्ती के लिए कोई साक्षात्कार राउड नहीं होगा. यानी मुख्य परीक्षा में हासिल किए गए अंकों के आधार पर ही उम्मीदवारों का चयन किया जाना है.
ये भी पढ़ें- IBPS PO Admit Card: प्रोबेशनरी ऑफिसर मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड
कब होगी मुख्य परीक्षा (IBPS Clerk Main Exam Date) -
आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा 2021 का आयोजन अगले महीने किया जा सकता है. परीक्षा की तारीख जाने के लिए समय-समय पर आईबीपीएस की वेबसाइट देखते रहें.