IB Recruitment Notification 2022: इंटेलिजेंस ब्यूरो में करना चाहते हैं काम तो यही है मौका, IB ने निकाली हैं 766 पदों पर भर्तियां

IB Recruitment Notification 2022: आईबी भर्ती 2022 आवेदन प्रक्रिया में सुरक्षा सहायक, सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी और अन्य सहित ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस तरह भेजें आवेदन.

Advertisement
Read Time: 6 mins
Intelligence Bureau Jobs: इंटेलिजेंट ब्यूरो में नौकरी करने का सुनहरा मौका.

IB Recruitment: सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो (Intelligence Bureau) ने सुरक्षा सहायक, सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी, ग्रुप बी (Group B) और ग्रुप सी (Group C) पदों और हलवाई कम कुक और केयरटेकर सहित 766 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर डेप्यूटेशन के आधार पर भर्तियां की जाएंगी. उम्मीदवार केंद्रीय गृह मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं  इंटेलिजेंस ब्यूरो की जॉब वैकेंसी (IB Job Vacancy)के बारे में.

आईबी भर्ती 2022 के जरिए इंटेलिजेंस ऑफिसर से हलवाई तक के 766 पदों पर भर्ती की जा रही है जिसमें निम्न पद शामिल हैं-

  • असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर I- 70 पोस्ट
  • असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर II- 350 पोस्ट
  • जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर I- 50 पोस्ट
  • जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर II- 100 पोस्ट
  • सिक्योरिटी असिस्टेंट- 100 पोस्ट
  • जूनियर इंटेलिजेंस (ऑफिसर मोटर ट्रांसपोर्ट) I- 20 पोस्ट
  • जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर ( मोटर ट्रांसपोर्ट) II- 35 पोस्ट
  • सिक्योरिटी असिस्टेंट ( मोटर ट्रांसपोर्ट)- 20 पोस्ट
  • हलवाई कम कुक- 9 पोस्ट
  • केयरटेकर- 5 पोस्ट
  • जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर (टेक्निकल)- 7 पोस्ट

कुल - 766 पोस्ट 

आईबी भर्ती 2022 आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी और इस पर अधिक जानकारी (Information) देते हुए, आईबी की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि "वो उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने पिछले डेप्यूटेशन के बाद 3 साल की कूलिंग-ऑफ अवधि पूरी कर ली होगी और जिन्होंने 1 से ज्यादा डेप्यूटेशन ना किया हो. उम्मीदवार सहायक निदेशक/जी-3, इंटेलिजेंस ब्यूरो, गृह मंत्रालय, 35 एस पी मार्ग, बापू धाम, नई दिल्ली-110021 पर अपने दस्तावेज भेज सकते हैं."

  • प्रतिनियुक्ति का न्यूनतम कार्यकाल 3 या 5 साल तक होगा. इसे आगे अधिकतम 7 वर्षों तक बढ़ाया जा सकता है.
  • यदि ब्यूरो के कठिनाई वाले स्थानों पर किसी को पोस्ट किया जाता है, तो अतिरिक्त भत्ते जैसे- राशन, पैसा, जोखिम भत्ता, द्वीप भत्ता, विशेष कर्तव्य भत्ता आदि दिया जायेगा. 
  • बायोडाटा उम्मीदवार द्वारा विधिवत भरा और हस्ताक्षर के साथ होना चाहिए. साथ में प्रासंगिक शैक्षिक/ प्रशिक्षण प्रमाणपत्रों की अटेस्टेड कॉपी के साथ आवेदन भेजना होगा.

सन टैनिंग को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर

Featured Video Of The Day
Mahua Moitra Controversy: TMC सांसद Mahua Moitra की बढ़ी मुश्किलें, NCW प्रमुख पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर Case दर्ज