IAS Success Story: क्लास 6 में हुई थी फेल, लेकिन Rukmani Riar ने UPSC के पहले अटेम्प्ट में AIR 2 हासिल किया

UPSC IAS Success Story: पंजाब के गुरदासपुर की रहने वाली रुक्मणी रियार ने बिना किसी कोचिंग के UPSC परीक्षा की तैयारी की और AIR 2 हासिल किया. जानिए कैसे करती थी पढाई.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
UPSC IAS Success Story: रुक्मणी रियार ने बिना कोचिंग के यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी की और पहले ही प्रयास में अखिल ऑल इंडिया रैंक 2 लाकर अपने आईएएस अधिकारी बनने का सपना पूरा किया.

IAS Success Story of Rukmani Riar: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) की सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Examination) की तैयारी छात्र कई वर्षों तक करते हैं. कई उम्मीदवार परीक्षा की यूपीएससी की तैयारी के लिए कोचिंग की सहायता लेते हैं, तो कुछ लोग सेल्फ स्टडी पर भरोसा करते हैं. आज सक्सेस स्टोरी में हम बात करने जा रहे हैं पंजाब के गुरदासपुर की रहने वाली रुक्मणी रियार (Rukmani Riar) की जिन्होंने बिना कोचिंग के यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी की और पहले ही प्रयास में अखिल ऑल इंडिया रैंक 2 लाकर अपने आईएएस अधिकारी बनने का सपना पूरा किया.

Personality Development Tips: जीवन में बनना चाहते हैं Successful तो इन आदतों को अपनाना है जरुरी

छथि क्लास में फेल हो गई थी रुक्मणी रियार 

रुक्मणी रियार शुरुआत में पढाई में बहुत अच्छी नहीं थी और छठी कक्षा में फेल हो गई थी. असफल होने के बाद, वे परिवार और शिक्षकों के सामने जाने की हिम्मत नहीं कर पा रही थी, यह सोचकर शर्मिंदा हो रही थी कि बाकी लोग इनके बारे में क्या सोच रहे होंगे. इसी कारण वे काफी तनाव में रहने लगी थीं. कई महीनों के बाद, उन्होंने खुद को इससे बाहर निकाला और डर को अपनी प्रेरणा बना ली.

IAS Success Story: 4 महीने पढाई करके पहले एटेम्पट में क्रैक कर दिया UPSC, मार्कशीट देख हैरान हो गए Aspirants

Advertisement

रुक्मिणी का प्रारंभिक जीवन और पढ़ी कहां से हुई 

रुक्मणी रियार (Rukmani Riar) की प्राइमरी शिक्षा गुरदासपुर से हुई है. इसके बाद उन्होंने चौथी क्लास में डलहौजी के सेक्रेड हार्ट स्कूल में एडमिशन ले लिया. 12 वीं कक्षा के बाद, रुक्मणी ने अमृतसर में गुरु नानक देव विश्वविद्यालय से सामाजिक विज्ञान में स्नातक किया. इसके बाद उन्होंने मुंबई के टाटा इंस्टीट्यूट से सामाजिक विज्ञान में मास्टर डिग्री हासिल की और गोल्ड मेडलिस्ट बन गईं.

Advertisement

Upsc IAS Success Story: हिंदी मीडियम से पढाई और पिता के साथ की खेती, फिर भी Ravi Kumar Sihag ने 3 बार क्रैक किया CSE

Advertisement

NGOs में किया इंटर्नशिप 

पोस्ट-ग्रेजुएशन के बाद, रुक्मणी रियार ने योजना आयोग के अलावा मैसूर में अशोदया और मुंबई में अन्नपूर्णा महिला मंडल जैसे गैर सरकारी संगठनों के साथ इंटर्नशिप की. इस दौरान, रुक्मणी सिविल सेवा के प्रति आकर्षित थी और यूपीएससी परीक्षा देना चाहती थी.

Advertisement

AIR 2 के साथ पहले ही प्रयास में यूपीएससी में सफलता 

इंटर्नशिप के बाद रुक्मणी रियार (Rukmani Riar) ने सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी और कड़ी मेहनत से पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर लिया. उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए किसी कोचिंग में एडमिशन नहीं लिया, उन्होंने सेल्फ स्टडी पर भरोसा किया और खुद से मेहनत की. रुक्मणी ने 2011 में UPSC में AIR 2 हासिल किया और IAS अधिकारी बनने के अपने सपने को साकार किया.

IAS Success Story: स्कूल में फेल होने के बाद भी Anju Sharma बनीं IAS ऑफिसर, पहले ही प्रयास में किया UPSC क्रैक

रुक्मणी ऐसे करती थीं यूपीएससी परीक्षा की तैयारी 

यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए रुक्मणी रियार ने 6th से 12th कक्षा तक के एनसीईआरटी की किताबों से तैयारी की और इंटरव्यू की तैयारी के लिए वह रोजाना अखबार और मैगजीन पढ़ती थीं. रुक्मणी परीक्षा के दौरान गलतियों को कम करने के लिए कई मॉक टेस्ट में भाग लिया करती थीं. रुक्मणी तैयारी के दौरान पिछले कई वर्षों के प्रश्न पत्रों को भी हल किया करती थीं.

Sarjana Yadav: सर्जना यादव बिना कोचिंग के कैसे बनी IAS, जानिए उनके सक्सेस का फार्मूला

Featured Video Of The Day
Employment News | भारत में रोज़गार के अवसरों की कमी नहीं: World Bank | NDTV India
Topics mentioned in this article