IAS Success Story: 4 महीने पढाई करके पहले एटेम्पट में क्रैक कर दिया UPSC, मार्कशीट देख हैरान हो गए Aspirants

UPSC IAS Success Story: आज बात करेंगे आईएएस ऑफिसर सौम्या शर्मा की, जिन्होंने पहले ही प्रयास में बस 4 महीने की तैयारी करके सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल की और 9वां रैंक प्राप्त किया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
IAS Success Story: आईएएस ऑफिसर सौम्या शर्मा ने मात्र 4 महीने की तैयारी करके 23 वर्ष की उम्र में यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में सफलता हासिल कर ली.

IAS Success Story: देश की सबसे कठिन माने जाने वाली यूपीएससी की परीक्षा, जिसे क्वालीफाई करने का लाखों लोग प्रत्येक वर्ष सपना देखते हैं, जिसमे से कुछ ही अपने सपने को साकार कर पाते हैं. आज के सक्सेस स्टोरी में हम बात करने वाले हैं एक ऐसे आईएएस की जिन्होंने कड़ी मेहनत और लगन से अपने सपने को पूरा किया. आईएएस ऑफिसर सौम्या शर्मा (IAS Officer Saumya Sharma) ने मात्र 4 महीने की तैयारी करके 23 वर्ष की उम्र में यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में सफलता हासिल कर ली. दिली की रहने वाली सौम्या शर्मा (Saumya Sharma) सभी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए प्रेरणा की स्त्रोत हैं. 

Upsc IAS Success Story: हिंदी मीडियम से पढाई और पिता के साथ की खेती, फिर भी Ravi Kumar Sihag ने 3 बार क्रैक किया CSE

आईएएस ऑफिशर सौम्या शर्मा का संघर्ष 

चुनौतियों से डरकर भाग जाने वाला व्यक्ति कभी सफल नहीं हो सकता और ना ही कीर्तिमान स्थापित कर सकता है. सौम्या के जीवन में भी ऐसी ही एक चुनौती ने दस्तक दिया फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी. बात है 2016 की जब अचानक से उन्होंने 90-95 प्रतिशत सुनने की शक्ति खो दी थी, फिर भी वे कभी निराश नहीं हुईं और इसे अपने जीवन का सत्य मानकर आगे बढ़ती रहीं. हालंकि उनके सुनने की शक्ति छीन जाने के पीछे का वास्तविक कारण का पता नहीं चल पाया. सौम्या हियरिंग बड का सहारा लेकर अब सुनने में सक्षम हैं.  

Advertisement

Personality Development Tips: जीवन में बनना चाहते हैं Successful तो इन आदतों को अपनाना है जरुरी

पहले प्रयास में हुई सफल 

Advertisement

आईएएस सौम्या (IAS Saumya) ने 2017 में आयोजित यूपीएससी की परीक्षा में 9वां रैंक हासिल किया था. हर वर्ष कई लोग यूपीएससी परीक्षा क्वालीफाई करने का सपना देखते हैं लेकिन उनमे से कुछ ही परीक्षा में साफल हो पाते है. 

Advertisement

IAS Success Story: स्कूल में फेल होने के बाद भी Anju Sharma बनीं IAS ऑफिसर, पहले ही प्रयास में किया UPSC क्रैक

Advertisement

मार्कशीट हो गई वायरल 

प्रत्येक विषय में अच्छे अंक प्राप्त करने की वजह से सौम्या की मार्कशीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. लोग इस बात से हैरान थे कि सिर्फ 4 महीने की तैयारी करके यूपीएससी सीएसई (UPSC CSE) जैसी परीक्षा को उन्होंने पहले ही प्रयास में क्रैक कर लिया वो भी मात्र 23 वर्ष की उम्र में.  

Watch: ट्रेन में चढ़ते समय फिसली महिला और बेटे को रेलवे पुलिस कर्मी ने बचाया

Featured Video Of The Day
International Headlines: Matt Gaetz नहीं अब Pam Bondi होंगी Donald Trump की Attorney General | NDTV
Topics mentioned in this article