IAS ऑफिसर अवनीश शरण ने जब शेयर किया UPSC CSE इंटरव्यू कॉल लेटर, यूजर ने कहा...

2009 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी, अवनीश शरण ने ट्विटर पर जब एक दशक पहले के अपने कॉल लेटर की एक तस्वीर साझा की तो वायरल हो गई. यूजर ने कहा 'इट्स अ रे ऑफ होप'

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IAS ऑफिसर अवनीश शरण ने जब शेयर किया UPSC CSE इंटरव्यू कॉल लेटर, यूजर ने कहा...
नई दिल्ली:

Civil Services Exam Interview: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा को देश में सबसे कठिन और चुनौतीपूर्ण परीक्षाओं में से एक माना जाता है. हर साल लाखों उम्मीदवारों आईएएस (IAS) बनने की चाह में इस परीक्षा में भाग लेते हैं, लेकिन कुछ ही भाग्यशाली उम्मीदवार यह परीक्षा क्रैक कर पाते हैं. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा क्रैक करने वाले उम्मीदवारों के बारे में सभी जानना चाहते हैं, खासकर इस परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवार. यूपीएससी की परीक्षा (UPSC exam) पास कर चुके उम्मीदवार यूपीएससी सीएसई (UPSC CSE) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए आइडल होते हैं, इसलिए वे ऐसे उम्मीदवारों की कहानी पढ़ते हैं, उनके टिप्स को मानते और उन्हें ट्विटर पर फॉलो करते हैं. 2009 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी, अवनीश शरण ने ट्विटर पर जब एक दशक पहले के अपने कॉल लेटर की एक तस्वीर साझा की तो वायरल हो गई. 

अवनीश शरण (Avneesh Sharan) ने 1 फरवरी को अपने यूपीएससी सीएसई इंटरव्यू कॉल लेटर को शेयर किया था. शरण के ट्वीट को अब तक 428.8K से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यही नहीं  इस कॉल लेटर को 388 बार री-ट्विट किया गया है. 

JEE Main 2023: जेईई मेन जनवरी सत्र की परीक्षा के लिए आंसर-की jeemain.nta.nic.in पर जारी

Advertisement

छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी (IAS officers) सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय हैं. यूपीएससी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा टिप्स साझा करने के कारण वे लोगों में बेहद लोकप्रिय हैं. अधिकारी ने 1 फरवरी को यूपीएससी सीएसई के पर्सनैलिटी टेस्ट या इंटरव्यू राउंड के लिए अपना कॉल लेटर शेयर किया. उन्होंने ट्विटर पर सिविल सेवा परीक्षा साक्षात्कार के लिए मेरा कॉल लेटर लिखकर ट्विट किया. कॉल लेटर में इंटरव्यू की तिथि 13 अप्रैल, 2009 है. 

Advertisement

SBI Recruitment 2023: एसबीआई में प्रोग्राम मैनेजर सहित अन्य पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक, पे स्केल चेक करें

Advertisement

कई यूजर ने उनके ट्विट को प्रेरणादायक बताया तो कुछ ने कहा मुझे भी एक दिन अपने जीमेल पर यह लेटर मिलेगा, तो कुछ ने कहा इट्स अ रे ऑफ हो, थैंक्यू सर. वहीं यूजर ने कहा कि ये यूपीएससी की तैयारी कर रहे हर उम्मीदवार का सपना होता है.

Advertisement

फिलहाल यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट  upsconline.nic.in के माध्यम से इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म 21 फरवरी 2023 तक भरे जाएंगे. यूपीएससी ने इस भर्ती अभियान के माध्यम से 1105 पदों को भरेगा. सिविल सेवा परीक्षा के साथ ही आयोग ने भारतीय वन सेवा का भी नोटिफिकेशन जारी किया है. 

CA Foundation Result 2022: सीए फाउंडेशन परीक्षा के नतीजे घोषित, इन वेबसाइट से चेक करें रिजल्ट

Featured Video Of The Day
Artificial Intelligence: क्या परमाणु बम और महामारी जैसा ख़तरनाक हो सकता है AI? | Khabron Ki Khabar