IAF Agniveervayu exam city slip: भारतीय वायु सेना (IAF) ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरवायु चयन परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी की है. जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है, वे अपने एग्जाम सिटी का विवरण आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर देख सकते हैं. आईएएफ अग्निवीरवायु परीक्षा का आयोजन मई में किया जाएगा. यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में 20 मई से आयोजित की जाएगी.
IAF Agniveervayu exam city slip: डाउनलोड लिंक
आईएएफ अग्निवीरवायु परीक्षा कहां होगी
आईएएफ अग्निवीरवायु लिखित परीक्षा IAF स्टेशनों पर आयोजित की जाएगी. छात्रों ने परीक्षा फॉर्म में जिस जगह को सिलेक्ट किया होगा, यह परीक्षा उन्हीं जगहों पर होगी. इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 10 का कुल स्कोर लाना होगा.
IAF की 32 पूर्व महिला अधिकारियों की ऐतिहासिक जीत, मिलेगी एकमुश्त पेंशन
आईएएफ अग्निवीरवायु एडमिट कार्ड
बता दें कि आईएएफ अग्निवीरवायु एडमिट कार्ड को परीक्षा से 24 घंटे या 48 घंटे पहले जारी किया जाएगा. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे. आईएएफ द्वारा जारी किए गए नोटिस में कहा गया कि अग्निवीरवायु इंटेक 02/2023 के लिए परीक्षा तिथि और परीक्षा शहर का नाम आपके लॉगिन में उपलब्ध है. एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से 24 से 48 घंटे पहले कैंडिडेट लॉगइन के माध्यम से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा.
आईएएफ अग्निवीरवायु एग्जाम सिटी स्लिप कैसे चेक करेंगे | How to check IAF Agniveervayu exam city slip
1.आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं.
2.होमपेज पर ‘Candidate Login' पर जाएं.
3.यूजरनेम या ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें.
4.अब आईएएफ अग्निवीरवायु एग्जाम सिटी स्लिप की पर्ची स्क्रीन पर दिखाई देगी.
5.एग्जाम सिटी स्लिप को डाउनलोड करें और जांचें.