HSSC TGT Recruitment 2023: हरियाणा में निकली बंपर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, TGT शिक्षकों के 7471 पदों पर नियुक्तियां

HSSC TGT Recruitment 2023: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) की बंपर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी गई है. इच्छुक उम्मीदवार अप्लाई करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट- hssc.gov.in पर जाएं. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
HSSC TGT Recruitment 2023: हरियाणा में निकली बंपर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू
नई दिल्ली:

HSSC TGT Recruitment 2023: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC ) ने राज्य में ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर के रिक्त पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. एचएसएससी ने टीजीटी शिक्षकों के सात हजार से अधिक पदों पर आवेदन आमंत्रित किया है. जो उम्मीदवार राज्य में टीचर भर्ती का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए यह यह अच्छी खबर है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने टीजीटी भर्ती 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 23 फरवरी से शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट - hssc.gov.in के माध्यम से इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. HSSC TGT Recruitment 2023: नोटिफिकेशन

HPSC Recruitment 2023: हरियाणा में 112 रिक्तियां, पद, योग्यता सहित अन्य जानकारियों की फुल डिटेल्स 

एचएसएससी टीजीटी भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 23 फरवरी से शुरू होकर मार्च तक चेलगी. उम्मीदवार इस बंपर भर्ती के लिए 15 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. 

Advertisement

ICAI CA May 2023: सीए फाइनल, इंटर और फाउंडेशन परीक्षा के लिए आवेदन का आखिरी दिन कल, जल्द करें Apply

Advertisement

टीजीटी भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री और प्राथमिक शिक्षा में 2 साल का डिप्लोमा/D.El.Ed/B.Ed होना चाहिए. साथ ही हिंदी / संस्कृत भाषा का दसवीं या उच्चतर में एक विषय के रूप में पढ़ा होना चाहिए. इसके अलावा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा, भिवानी द्वारा आयोजित संबंधित विषय की हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET)/स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) में उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र होना चाहिए. 

Advertisement

UPSC EPFO Recruitment 2023: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में ऑफिसर के 577 पदों पर वैकेंसी, आवेदन प्रक्रिया 25 फरवरी से शुरू

Advertisement

एचएसएससी भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 42 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट प्राप्त है. हरियाणा में टीजीटी पद पर चयनित उम्मीदवारों को 4,600 रुपये ग्रेड के साथ 9300 रुपये से 34,800 रुपये मिलेंगे. 


 

Featured Video Of The Day
Neeraj Chopra Got married: नीरज चोपड़ा ने फैंस को चौंकाया, विवाह के बंधन में बंधे गोल्डन बॉय