Haryana Staff Selection Commission Recruitment 2022: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आयोग ने टीजीटी के 7471 पदों (ग्रुप‐सी सर्विसेज) पर सीधी भर्ती के लिए यह नोटिफिकेशन निकाला है. इस भर्ती के लिए आयोग ने योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. आवेदन ऑनलाइन माध्यम में करना होगा. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 5 अक्टूबर से भरे जाएंगे. वहीं शुल्क भुगतान की प्रक्रिया उम्मीदवार 28 अक्टूबर तक कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 26 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं.
HSSC Recruitment 2022: नोटिफिकेशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
HSSC Recruitment 2022: इस विभाग में होगी भर्ती
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) (ग्रुप-सी सेवाएं) की भर्ती आयोग राज्य के प्रारंभिक शिक्षा विभाग, हरियाणा में की जाएंगी.
HSSC Recruitment 2022: शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से मैट्रिक या उच्चतर में एक विषय के रूप में हिंदी / संस्कृत की पढ़ाई की हो. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा होने का प्रमाण पत्र प्राप्त हो या स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) संबंधित विषय में स्कूल बोर्ड द्वारा संचालित, शिक्षा हरियाणा, भिवानी से प्राप्त हो.
HSSC Recruitment 2022: आयु सीमा
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में हरियाणा राज्य के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
HSSC Recruitment 2022: वेतनमान
टीजीटी के 7471 पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 9300-34800 रुपये ग्रेड पे के साथ 4600 रुपये सैलरी मिलेगी.
HSSC Recruitment 2022: आवेदन फॉर्म
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों को इस वेबसाइट
http://adv22022.hryssc.in/StaticPages पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा. आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 5 अक्टूबर से शुरू होगी, जो 26 अक्टूबर तक चलेगी. वहीं शुल्क उम्मीदवार 28 अक्टूबर तक भी भर सकते हैं. अंतिम तारीख के बाद वेबसाइट लिंक डिक्टिवेट कर दिया जाएगा.
IBPS क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट घोषित, स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का तरीका देखे लें