HSSC Group D 2023: ग्रुप-डी के 13, 500 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए अहम घोषणा, आयोग ने जारी किया यह नोटिस 

HSSC Group D 2023: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पिछले महीने ग्रुप-डी पदों पर बंपर भर्ती निकाली थी. इस भर्ती अभियान के जरिए 13 हजार से ज्यादा पदों को भरा जाना है. अब इस भर्ती के लिए आयोग ने एक अहम नोटिस जारी किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
HSSC Group D 2023: ग्रुप-डी के 13, 500 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए अहम घोषणा
नई दिल्ली:

HSSC Group D 2023 Recruitment: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ग्रुप-डी भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी. आयोग ने एक नोटिस जारी कर एचएसएससी ग्रुप-डी भर्ती के लिए आवेदन तिथि बढ़ाए जाने की घोषणा की है. एचएसएससी ने कहा कि ग्रुप-डी भर्ती के लिए अब आवेदन 6 जुलाई तक भरे जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार जो किन्हीं कारणों से एचएसएससी भर्ती 2023 के लिए अप्लाई नहीं कर सके हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट से 6 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं एचएसएससी भर्ती के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई है. 

Sarkari Naukri 2023: दसवीं पास के लिए बंपर भर्ती, 13 हजार से अधिक पदों पर सरकारी नौकरी के लिए आज से भरे जाएंगे फॉर्म 

HSSC Group D 2023 Notice

आयोग ने अपने नोटिस में कहा, ''उम्मीदवारों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, यह सूचित किया जाता है कि सीईटी ग्रुप डी के पंजीकरण की तिथि 06.07.2023 तक बढ़ा दी गई है. जो उम्मीदवार किन्हीं कारणों से आवेदन नहीं कर सके, वे 06.07.2023 तक आवेदन कर सकते हैं और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 10.07.2023 होगी." 

Advertisement

RBI ग्रेड बी प्रीलिम्स एडमिट कार्ड जारी, 9 जुलाई को होगी परीक्षा, एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें

मई में निकली भर्ती

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने मई महीने में ग्रुप-डी पदों पर भर्ती निकाली थी. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 जून से शुरू हुए ते, जिसकी अंतिम तारीख 26 जून थी. लेकिन आयोग ने आवेदन करने की अंतिम तिथि को 6 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है. 

Advertisement

Railway Recruitment 2023: साउथ ईस्ट रेलवे ने 15 साल के युवाओं के लिए निकाली बंपर वैकेंसी, 700 से ज्यादा पद डिटेल देखें

Advertisement

योग्यता और उम्र सीमा

मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं परीक्षा पास की हो. उम्मीदवार ने मैट्रिक तक हिंदी या संस्कृत भाषा पढ़ी हो. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 42 साल होनी चाहिए.  

Advertisement

Railway Recruitment 2023: रेलवे की इस बंपर भर्ती के लिए अभी करें अप्लाई, आज है आखिरी मौका 

एचएसएससी ग्रुप-डी भर्ती के लिए कैसे करें आवेदन  |  How to apply for HSSC Group D Recruitment 2023

  • सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट  hssc.gov.in पर जाएं.  
  • होमपेज पर ग्रुप डी रजिस्ट्रेशन 2023 लिंक पर क्लिक करें.
  • अब उम्मीदवार खुद को रजिस्टर करें और आवेदन फॉर्म भरें.
  • डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और रजिस्ट्रेशन फीस भरें.
  • अंत में फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले लें.


 

Featured Video Of The Day
Canada Temple Attacked: Brampton के हिंदू मंदिर में Khalistani अलगाववादियों की हिंसा से भारत नाराज