हिमाचल प्रदेश स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने निकाली हैं कई पदों पर भर्तियां, जल्द कर दें अप्लाई

HPSSC Recruitment 2021: हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश करने वाले युवाओं के लिए ये सुनहरा मौका है. हिमाचल प्रदेश स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार कुल 554 पदों पर भर्ती की जानी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
हिमाचल प्रदेश स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से 554 पदों पर की जानी है भर्ती
नई दिल्ली:

Himachal Pradesh Staff Selection Commission (HPSSC) Recruitment 2021: हिमाचल प्रदेश स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (HPSSC) की ओर से कई सारे पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं. हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश करने वाले युवाओं के लिए ये सुनहरा मौका है. हिमाचल प्रदेश स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार कुल 554 पदों पर भर्ती की जानी हैं. ये भर्तियां विभिन्न पदों पर की जानी हैं. आवेदन प्रक्रिया 6 दिसंबर से शुरू हो गई है और जो लोग इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो HPSSC की ऑफिशियल वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र भरकर जमा कर दें. आवेदन प्रक्रिया केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही की जाएगी.

ये भी पढ़ें- नेशनल हाउसिंग बैंक ने असिस्टेंट मैनेजर समेत कई पदों पर निकाली हैं भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

निकाले गए पदों के बारे में जानकारी -

हिमाचल प्रदेश स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से जिन पदों पर ये भर्तियां निकाली गई हैं. उनकी जानकारी इस प्रकार है.

1. मेडिकल लैब टेक्नीशियन ग्रेड 2 – 10 पद
2.इनवेस्टिगेटर – 03 पद
3.स्टेनो टाइपिस्ट – 66 पद
4.लैब टेक्नीशियन – 01 पद
5.फील्ड इनवेस्टिगेटर – 01 पद
6.जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर – 01 पद
7.जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (अकाउंट्स) – 78 पद
8.स्टाफ नर्स – 85 पद
9.रेडियोग्राफर – 04 पद
10.ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट – 18 पद
11.लैब असिस्टेंट – 16 पद
12.सैनिटरी इंस्पेक्टर – 06 पद
13.जूनियर टेक्नीशियन – 03 पद
14.जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) – 200 पद
15.असिस्टेंट माइनिंग इंस्पेक्टर – 02 पद
16.जूनियर ड्रॉट्समैन (इलेक्ट्रिकल) – 03 पद
17.फार्मासिस्ट – 03 पद
18.मेडिकल लैब टेक्नीशियन (स्पोर्ट्स कोटा) – 02 पद
19.ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट (स्पोर्ट्स कोटा) – 01 पद
20.लैब असिस्टेंट (स्पोर्ट्स कोटा) – 06 पद
21.रेडियोग्राफर (स्पोर्ट्स कोटा) – 03 पद
22.स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट – 06 पद
23.जूनियर टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल) – 12 पद
24.अकाउंटेंट – 04 पद
25.लाइब्रेरियन – 01 पद
26.अकाउंटेंट (धर्मशाला नगर निगम) – 01 पद
27.जूनियर अकाउंटेंट – 02 पद
28.माइनिंग इंस्पेक्टर – 04 पद
29.फार्मासिस्ट – 07 पद
30.बॉयलर ऑपरेटर – 03 पद
31.मेडिकल सोशल वर्कर – 01 पद

Advertisement

महत्वपूर्ण तारीख

ऑनलाइन भर्ती आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि - 06, दिसंबर 2021

ऑनलाइन भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि- 05 जनवरी 2022

यहां देखें भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन- Himachal Pradesh Staff Selection Commission (HPSSC)  Recruitment 2021

Featured Video Of The Day
Shamli Encounter: घायल STF इंस्पेक्टर ने तोड़ा दम, पेट में लगी थी 3 गोलियां | UP News |BREAKING NEWS