HPSSC प्रश्न पत्र लीक मामले में रिटायर्ड इंस्पेक्टर सहित दो लोग गिरफ्तार, और होंगी गिरफ्तारियां 

HPSSC question paper leaked: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) प्रश्नपत्र लीक मामले में सतर्कता विभाग की विशेष जांच टीम ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में एक रिटायर्ड इंस्पेक्टर, उसकी पत्नी और जीजा शामिल हैं.

Advertisement
Read Time: 2 mins
HPSSC प्रश्न पत्र लीक मामले में रिटायर्ड इंस्पेक्टर सहित दो लोग गिरफ्तार
नई दिल्ली:

HPSSC Question Paper Leaked: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) प्रश्नपत्र लीक मामले में सतर्कता विभाग की विशेष जांच टीम ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपियों में हिमाचल प्रदेश सड़क परिवहन निगम (HRTC) के सेवानिवृत्त निरीक्षक रवि की पत्नी, बहन और जीजा शामिल हैं, रवि को नौ फरवरी को ढाबा मालिक सोहन के साथ गिरफ्तार किया गया था.

Govt Job: अब 46 साल की उम्र में पा सकेंगे सरकारी नौकरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान

अधिकारी के मुताबिक तीनों अप्रैल 2023 में आयोजित हिमाचल प्रदेश सचिवालय परीक्षा (लिपिक) में शामिल हुए थे. सतर्कता विभाग के अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी हैं एवं और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

Advertisement

SBI Recruitment 2024: एसबीआई ने मैनेजर के 50 पदों पर निकाली भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन

सतर्कता विभाग ने नौ फरवरी को सेवानिवृत्त निरीक्षक और ढाबा मालिक को गिरफ्तार किया था. दोनों की गिरफ्तारी उनके मोबाइल फोन से प्रश्नपत्र लीक होने का खुलासा होने के बाद हुई.अधिकारी ने बताया कि इन्होंने कथित तौर पर सचिवालय लिपिक श्रेणी परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक किए थे जिसके परिणाम अब तक लंबित है.

एचपीएसएससी को 23 दिसंबर 2022 को प्रश्नपत्र लीक होने का खुलासा होने के दो महीने बाद फरवरी में भंग कर दिया गया था. एचपीएसएससी के स्थान पर हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (HPSSC) का गठन किया गया है.

MPPSC Exam 2024: एमपीपीएससी मुख्य परीक्षा की बढ़ सकती है तारीख, जल्द जारी होगी नई डेट, अपडेट

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Tech With TG: Bio Hacking के बारे में सब कुछ जो आपको जानना आवश्यक है | Technical Guruji
Topics mentioned in this article