HPSC असिस्टेंट प्रोफेसर के 2424 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, नेट जरूरी, ऐसे करें अप्लाई 

HPSC Assistant Professor 2024: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर की बंपर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. मास्टर डिग्री के साथ नेट या स्लेट रहने पर इस भर्ती के लिए आवेदन किया जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
HPSC असिस्टेंट प्रोफेसर के 2424 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
नई दिल्ली:

HPSC Assistant Professor Recruitment 2024: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने राज्य में असिस्टेंट प्रोफेसर की बंपर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. ये भर्तियां हरियाणा के हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट में विभिन्न पदों के लिए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एचपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 के लिए आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.  55 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री के साथ नेट या स्लेट होने पर इस भर्ती के लिए आवेदन किया जा सकता है. एचपीएससी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 27 अगस्त 2024 तक भरे जाएंगे. 

KVS TGT, PGT Recruitment 2024: केंद्रीय विद्यालय में बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द, पीजीटी, टीजीटी, क्लर्क के 40 हजार से अधिक पद

कौन कर सकता है अप्लाई 

मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से 55 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होना जरूरी है. नेट या स्लेट होने के साथ दसवीं कक्षा की हिंदी या संस्कृत भाषा का ज्ञान हो. उम्मीदवार की उम्र 21 साल से 42 साल के बीच होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट है. 

Advertisement

BPSC TRE 3.0 2024: 19 जुलाई से आयोजित बीपीएससी टीआरई 3.0 परीक्षा के लिए आंसर-की जल्द, शिक्षक के 86391 पद भरे जाएंगे

Advertisement

कितना होगा आवेदन शुल्क

एचपीएससी भर्ती के लिए जनरल कैटेगरी, ओबीसी और दूसरे राज्य के पुरुषा उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं जनरल और दूसरे राज्य के महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये, वहीं एससी कैटगेरी के महिला, बीसी-ए, बीसी-बी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा. दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए कोई शुल्क नहीं देना है. 

Advertisement

IBPS PO Recruitment 2024: देश के कई बैंकों में पीओ के 4455 पदों पर भर्ती शुरू, मथली सैलरी 50 हजार से ऊपर, डिग्री वाले अप्लाई करें 

Advertisement

एचपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर पदों 2024 के लिए आवेदन कैसे करें (How to apply for HPSC Asst Professor posts 2024)

  • सबसे पहले उम्मीदवार एचपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाएं

  • होमपेज पर, Advertisement टैब पर क्लिक करें.

  • इसके बाद असिस्टेंट प्रोफेसर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

  • यहां खुद को रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन प्रक्रिया के लिए प्रोसीड करें.

  • अब आवेदन फॉर्म भरें और शुल्क का भुगतान करने के बाद फॉर्म जमा करें.

  • अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

Featured Video Of The Day
Ghazipur Border पर लंबा जाम, Rahul Gandhi के काफिले को रोकने के बाद Congress कार्यकर्ता भी जुटे
Topics mentioned in this article