HPPSC Recruitment 2024: हिमाचल में निकली सरकारी नौकरी, तहसीलदार और जिला पंचायत अधिकारी के कई पद, लास्ट डेट

HPPSC Recruitment 2024: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने विभिन्न विभागों में एसडीएम, प्रशासनिक तहसीलदार, जिला पंचायत अधिकारी, जिला नियंत्रक पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
HPPSC Recruitment 2024: हिमाचल में निकली सरकारी नौकरी
नई दिल्ली:

HPPSC Recruitment 2024: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने कई तरह के पदों पर भर्ती निकाली है. आयोग ने विभिन्न विभागों में एसडीएम, प्रशासनिक तहसीलदार, जिला पंचायत अधिकारी, जिला नियंत्रक पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. एचपीपीएससी पदों पर वेतन योग्यता और अनुभव के अनुसार 46,000 रुपये से 1,77,500 रुपये तक होगा. इच्छुक उम्मीदवार एचपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in के माध्यम से इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 मई 2024 है.

UPSC CSE Final Result 2023: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा परिणाम, 15 अप्रैल तक आने की उम्मीद, लेटेस्ट अपडेट  

HPPSC Recruitment 2024: रिक्तियों का विवरण 

एचपीपीएससी भर्ती 2024 अभियान के जरिए कुल 26 पदों को भरा जाना है. इसमें तहसीलदार पद के लिए 9 सीट, एचपी प्रशासनिक सेवा के लिए 8 पद, जिला कल्याण परिवीक्षा अधिकारी और सहायक रजिस्ट्रार अधिकारी के लिए तीन-तीन पद, खाद्य, नागरिक और उपभोक्ता मामले विभाग में जिला पंचायत अधिकारी के लिए एक रिक्त सीट और जिला नियंत्रक पद के लिए दो सीटें भरना भी है. 

HPPSC Recruitment 2024: आयु सीमा

इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष है और अधिकतम 35 वर्ष है. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवार को पांच साल और दिव्यांग वर्ग को दस साल की छूट है. 

UPSC बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 145 से अधिक पद, जानें जरूरी योग्यता, उम्र के साथ आवेदन की प्रक्रिया

HPPSC Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की इस भर्ती के लिए सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है. एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह 150 रुपये है. हिमाचल प्रदेश के पूर्व सैनिकों को आवेदन शुल्क देने से छूट है. 

HPPSC Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया

एचपीपीएससी उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में करेगा-प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू. प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. एचपीपीएससी भर्ती प्रारंभिक परीक्षा 30 जून को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी.

UPSC न्यू भर्ती नोटिफिकेशन, असिस्टेंट प्रोफेसर सहति अन्य पद, सैलरी मिलेगी 2 लाख से ऊपर 

Featured Video Of The Day
Usha Silai Schools में सशक्तिकरण का एक पूरा दशक | Usha Kushalta Ke Kadam
Topics mentioned in this article