HPCL Recruitment 2024: मंथली सैलरी 7 लाख से ऊपर, एचपीसीएल ने इंजीनियर सहति कई पदों पर निकाली भर्ती

HPCL Rajasthan Refinery Recruitment 2024: एचपीसीएल राजस्थान रीफाइनरी लिमिटेड  (HRRL) ने कई तरह के पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों पर चयनिक उम्मीदवारों को सात लाख रुपये से अधिक की मंथली सैलरी मिलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
HPCL Recruitment 2024: एचपीसीएल ने निकाली भर्ती, इंजीनियर
नई दिल्ली:

HPCL Rajasthan Refinery Recruitment 2024: एचपीसीएल राजस्थान रीफाइनरी लिमिटेड  (HRRL) ने कई तरह के पदों पर भर्ती निकाली है. एचपीसीएल ने इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर के कुल 100 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट hrrl.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. एचपीसीएल भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर 2024 है. 

महज 22 साल की उम्र में बनीं IAS, IIT बॉम्बे से इंजीनियरिंग कर, तय किया UPSC तक का सफर

HRRL Recruitment 2024: महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरूः 5 सितंबर 2024 को सुबह 9 बजे से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 4 अक्टूबर 2024 को रात 23.59 बजे तक

HRRL Recruitment 2024: रिक्तियों का विवरण

जूनियर एग्जिक्यूटिव (फायर एंड सेफ्टी) :  37 पद

जूनियर एग्जिक्यूटिव (मेकेनिकल) :  4 पद

असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसरः 2 पद

असिस्टेंट इंजीनियर (केमिकल प्रोसेस): 12 पद

इंजीनियर (मेकेनिकल): 14 पद

इंजीनियर (केमिकल प्रोसेस): 27 पद

इंजीनियर (फायर एंड सेफ्टी): 4 पद

HRRL Recruitment 2024: जरूरी योग्यता 

कई तरह के पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं तय है. इसमें इंजीनियरिंग डिप्लोमा या साइंस ग्रेजुएट, सीए, बीई/ बीटेक डिग्री होना चाहिए. 

HRRL Recruitment 2024: मंथली सैलरी

जूनियर एग्जिक्यूटिव: 7.83 लाख रुपये 

असिस्टेंट इंजीनियरः 10.44 लाख रुपये

इंजीनियरः 13.05 लाख रुपये

IAS टीना डाबी से प्रेरणा ले, इस महिला ने रच दिया इतिहास, अपने पहले प्रयास में पास की UPSC परीक्षा

HRRL Recruitment 2024: प्रोबेशन पीरियड

एचपीसीएल राजस्थान रीफाइनरी लिमिटेड चयनित अधिकारी नियुक्ति की तिथि से एक वर्ष के लिए परिवीक्षा पर रहेंगे. प्रोबेशन पीरियड पूरा होने पर कंपनी की नीति के अनुसार अधिकारी को कंफर्म किया जाएगा. 

HRRL Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया 

एचपीसीएल योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, स्किल टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू का आयोजन करेगा. सीबीटी परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.

BPSC CCE Admit Card 2024: बीपीएससी 70वीं सीसीई परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी, एडमिट कार्ड इस दिन से कर पाएंगे डाउनलोड 

Advertisement

HRRL Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

अनारक्षित, ओबीसी-एनसीएल और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1180 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी वर्ग के सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देने से छूट होगी. 

Featured Video Of The Day
PM Modi में वैश्विक शांतिदूत बनने के सभी गुण: Former Norwegian minister Erik Solheim
Topics mentioned in this article