How To Become a Pharmacist in India after 12th: मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाने की कई छात्रों की चाहत होती है, लेकिन कुछ कारणों से यह सपना पूरा नहीं हो पाता है. इसका मुख्य कारण यह भी होता है की नीट परीक्षा में कम नंबर आने के वजह से अच्छे मेडिकल कॉलेज में एडमिशन नहीं ले पाते और निराश होकर छोड़ देते हैं. अब आपको चिंता करने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है, हम इस लेख में आपके लिए ऐसे ही विकल्प लेकर आए हैं जिसके जिसके माध्यम से आप नीट परीक्षा क्वालीफाई किए बिना ही मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं. एक ऐसा ही करियर विकल्प है फार्मासिस्ट का, जिसका मेडिकल क्षेत्र में बड़ा योगदान होता है. चिकित्सक द्वारा दवाई लिखे जाने पर फार्मासिस्ट ही मरीज को बताता है कि कौन सी दवाई कब और कितनी मात्रा में लेनी है.
Personality Development: अगर जीवन में होना चाहते हैं कामयाब तो ऐसे विचारों से रहें दूर
अब सवाल यह उठता है कि फार्मासिस्ट कैसे बनें? (How To Become a Pharmacist), फार्मासिस्ट क्या करता है और सैलरी कितनी मिलती है? ये सारी जानकरी आपको इस लेख में मिल जाएगी. इसलिए, डिटेल में जानकारी के लिए लेख को पूरा पढ़ें.
फार्मासिस्ट क्या करते हैं (What does a Pharmacist do/role of Pharmacist in Hindi)?
- मरीजों को दवा देना
- दवाई की एक्यूरेसी की लिए प्रिस्क्रिप्शन को रिव्यु करना
- मरीजों को दवाई के बारे में बताना
- दवाइयों की उपलब्धता को सुनिश्चित करना
- जरुरत पड़ने पर मरीजों के लिए फ्लू इंजेक्शन और वैक्सीनेशन उपलब्ध कराना, आदि.
फार्मासिस्ट की सैलरी कितनी होती है (Average salary of a pharmacist)?
फार्मासिस्ट की औसत शुरूआती सैलरी लगभग 2,11,677 रुपये प्रतिवर्ष तक हो सकती है.
फार्मासिस्ट कैसे बनें (How to become a pharmacist)?
- क्राइटेरिया के अनुसार फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथमेटिक्स के साथ 10+2 पूरी करें
- अब Diploma in Pharmacy (DPharm), Bachelor of Pharmacy (BPharm), Doctor of Pharmacy (Pharm D) में से किसी में बैचलर्स डिग्री पूरी करें.
- इसके बाद पोस्टग्रेडुएट में Master of Pharmacy (MPharm), Doctor of Pharmacy (Post-Baccalaureate) इन विषयों में डिग्री लें.