MHA Recruitment 2024: गृह मंत्रालय (Ministry Of Home Affairs) ने हाल ही में नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए गृह मंत्रालय में भर्ती होने का सुनहरा मौका है. गृह मंत्रालय ने जूनियर एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर (Deputy Commandant) के पद के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. गृह मंत्रालय भर्ती 2024 की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार जूनियर एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर पदों के लिए 7 रिक्तियां हैं. इस पद के लिए उम्मीदवार को प्रति माह 208700 रुपये तक का वेतन मिलेगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 24 जून 2024 की रात 11.59 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
UPSC की नई भर्ती नोटिफिकेशन, असिस्टेंट प्रोफेसर सहित स्पेशलिस्ट के कई पद, बिना परीक्षा होगा चयन
MHA Recruitment 2024: पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान का लक्ष्य जूनियर एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर (Deputy Commandant) के सात रिक्त पदों को भरना है. ये भर्तियां मेकेनिकल और एवियोनिक्स (AVionics) ट्रेड में की जाएंगी.
MHA Recruitment 2024: जरूरी योग्यता
उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही एवियोनिक्स (ई,आई,आर)/(ईएस, आईएस, आरएन) या (ए,सी)/(एचए और जेई) की किसी एक श्रेणी में एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर का लाइसेंस या बेसिक एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर का परीक्षा प्रमाणपत्र या बेसिक एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर का परीक्षा लाइसेंस होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार के पास एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर के रूप में तीन साल का अनुभव होना जरूरी है.
SSC GD Result 2024: एसएससी जीडी का रिजल्ट जल्द, पास होने के लिए चाहिए इतने न्यूनतम प्रतिशत
MHA Recruitment 2024: उम्र सीमा
गृह मंत्रालय की इस नौकरी के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल और दिव्यांगों को दस साल की छूट मिलेगी.
MHA Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया
जूनियर एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर के पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, पीएसटी (Physical Standard Test), डॉक्यूमेंटेशन और ओरल कम प्रैक्टिकल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इंटरव्यू और पर्सनैलिटी टेस्ट कुल 50 अंकों के लिए होगा.
NDA 2024: एनडीए की परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, केवल अविवाहित पुरुष/महिला उम्मीदवार ही एलिजिबल
MHA Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
गृह मंत्रालय की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी देना होगा. उम्मीदवार को ऑनलाइन मोड के माध्यम से 400 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से करना होगा.