HRTC Vacancy 2021: हिमाचल पथ परिवहन निगम में निकली हैं 10वीं पास लोगों के लिए नौकरियां, कर दें अप्लाई

एचआरटीसी ड्राइवर भर्ती 2021 के तहत कुल 332 पदों को भरा जाना है. 10वीं पास लोग इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) ने निकाली हैं 332 पदों पर वैकेंसी
नई दिल्ली:

HRTC Vacancy 2021: हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) ने कम पढ़े लिखे लोगों के लिए भर्तियां निकाली हैं. हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार ड्राइवर (चालक) के पदों पर ये भर्ती की जानी है. एचआरटीसी ड्राइवर भर्ती 2021 के तहत कुल 332 पदों को भरा जाना है. 10वीं पास लोग इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और केवल ऑफलाइन के माध्यम से ही आवेदन पत्र जमा किया जा सकता है.

ये है आवेदन प्रक्रिया

एचआरटीसी ड्राइवर भर्ती 2021 के आवेदन पत्र ऑफलाइन मोड के जरिए ही स्वीकार किए जाएंगे. आवेदन पत्र हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की वेबसाइट hrtchp.com पर मौजूद हैं. जो लोग आवेदन करना चाहते हैं. वो वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा निगम के सभी मंडलीय कार्यालयों या क्षेत्रीय कार्यालयों में जाकर भी आवेदन पत्र मिल जाएंगे.

फॉर्म में पूछी गई जानकारी सही से भरें. फॉर्म के साथ आपको आवेदन शुल्क भी भरना होगा. जो कि 300 रुपये का है. 300 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट बनवाकर उसे आवेदन पत्र के साथ एचआरटीसी के निकटतम मंडलीय या क्षेत्रीय कार्यालय में जमा कर दें. 

महत्वपूर्ण तिथि -

गैर-जनजातीय क्षेत्र के लोगों के लिए आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 27 दिसंबर, 2021 है. वहीं जनजातीय क्षेत्रों के लिए आवेदन पत्र जमा करवाने की अंतिम तारीख 05 जनवरी, 2022 रखी गई है.

ये लोग कर सकते हैं आवदेन (HRTC Driver Eligibility)

इन पदों के लिए वो उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने10वीं कक्षा की परीक्षा को पास किया हो. साथ ही भारी परिवहन वाहन का वैध लाइसेंस और भारी वाहन चलाने का कम से कम तीन साल का अनुभव होना भी जरूरी है.

भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन आप इस लिंक पर जाकर पढ़ सकते हैं- HRTC Vacancy 2021

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election 2024: Maratha Vote किसके साथ? | Manoj Jarange | NDTV Election Cafe