CV & Resume me kya hai antar : जब भी आप किसी नौकरी से जुड़ा विज्ञापन देखते हैं तो फिर उसमें कई बार सीवी या फिर रिज्यूमें मांगते हैं. हालांकि नौकरी के आवेदनों में रिज्यूमे और सीवी दोनों का इस्तेमाल होता है. लेकिन इन दोनों में कुछ स्पष्ट अंतर होता है, जिसके बारे में आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं, जिससे आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपने अपने जॉब अप्लाई करने के लिए सही डाक्यूमेंट्स तैयार किए हैं या नहीं...
रिज्यूमे और सीवी के बीच अंतर
रिज्यूमे (Resume)रिज्यूमे शार्ट फॉर्म में भेजे जाने वाला डाक्यूमेंट है, जो एक या फिर 2 पेज का हो सकता है. इससे किसी भी कंपनी को आपके बारे में सामान्य और जरूरी जानकारी मिल जाती है. इसमें एप्लिकेंट की वर्क एक्सपीरियंस समेत अन्य स्किल्स की जानकारी होती है. साथ ही रिज्यूमे में कैंडिडे्ट की contact details, Synopsis, education & training skills, certification & awards, Language सहित अन्य जानकारी होती है.
वहीं, सीवी (Curriculum Vitae) में आपके एकेडेमिक से लेकर प्रोफेशनल तक की सारी जानकारी विस्तार से होती है. जैसे- अब तक कितनी कंपनीज में काम किया है, कौन-कौन से पोस्ट पर रहे हैं, एजुकेशन क्वालिफिकेशन, आपने किस ईयर में कौन सा एग्जाम पास किया, कितने नंबर से पास किया है, यह सारी डिटेल्स इसमें शामिल होती है. आपको बता दें कि CV 10 पेज तक भी हो सकती है.
इसलिए आप जब भी नौकरी के लिए अप्लाई करें तो ध्यान दीजिए कंपनी ने सीवी मांगी है या रिज्यूमे, क्योंकि गलत डाक्यूमेंट भेजने से आपके हाथ से अच्छा मौका निकल सकता है...