Haryana Police Recruitment 2021: हरियाणा पुलिस ने आईटी प्रोफेशनल के कई सारे पदों पर नियुक्तियां निकाली हैं. ये भर्तियां साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, पंचकूला के लिए की जानी हैं. हरियाणा पुलिस की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार आईटी प्रोफेशनल के 45 पदों पर भर्ती की जानी है. जो कि एक साल के कॉन्ट्रैक्ट पर होंगी. आवश्यकता के अनुसार कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाया भी जा सकता है. जिन पदों पर ये वैकेंसी निकाली गई हैं, वो वेब डिज़ाइनर, नेटवर्क इंजीनियर, सीनियर सिस्टम एनालिस्ट और प्रोग्रामर डेटा एनालिस्ट हैं. इन पदों पर इंटरव्यू के आधार पर भर्ती होंगी.
किस पद पर निकाली हैं कितनी भर्तियां -
वेब डिजाइनर (Web Designer)- 18
नेटवर्क इंजीनियर (Network Engineer)- 16
सीनियर सिस्टम एनालिस्ट (Senior System Analyst)- 13
प्रोग्रामर डाटा एनालिस्ट (programmer data analyst) - 8
ये होगी भर्ती प्रक्रिया
हरियाणा पुलिस (Haryana Police) की ओर से जारी किए गए नोटिस के अनुसार इच्छुक और योग्य उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करना होगा. आवेदन फॉर्म के आधार पर जिन लोगों का चयन किया जाएगा. उनको 6 दिसंबर को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू का आयोजन राज्य अपराध शाखा, हरियाणा (मुख्यालय), मोगीनन्द, पंचकुला में होगा. इंटरव्यू के आधार पर भर्ती की जाएगी.
आयु सीमा
वेब डिजाइनर, नेटवर्क इंजीनियर, सीनियर सिस्टम एनालिस्ट और प्रोग्रामर डाटा एनालिस्ट के पदों के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयु सीमा 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं बात की जाए सैलरी की तो वेब डिजाइनर को 23,250 रुपये, नेटवर्क इंजीनियर को 27,200 रुपये, सीनियर सिस्टम एनालिस्ट को 39,000 रुपये और प्रोगामर डाटा एनालिस्ट को 27,200 रुपये हर महीने वेतन के तौर पर दिए जाएंगे.
हरियाणा पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट haryanapolice.gov.in पर जाकर आपको इन भर्तियों से जुड़ा नोटिफिकेशन मिल जाएगा.