GPSSB Recruitment 2022: गुजरात पब्लिक सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (Gujarat Public Service Selection Board) ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (Female Health Worker) की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. बोर्ड ने 3137 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. फीमेल हेल्थ वर्कर में ट्रेनिंग कोर्स कर चुके उम्मीदवार इन पदों के लिए योग्य होंगे. महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं में प्रशिक्षण पाठ्यक्रम रखने वाले उम्मीदवार पात्र हैं।वे उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे गुजरात पब्लिक सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gpssb.gujarat.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया कल ये यानी 26 अप्रैल 2022 से शुरू होगी.
ये भी पढ़ें ः WB Police SI/ Lady SI Admit Card: पश्चिम बंगाल पुलिस SI/ Lady SI का ए़डमिट कार्ड जारी, वेबसाइट से करें डाउनलोड
DU Recruitment 2022: हंसराज कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के 92 पद, ऐसे करें आवेदन
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताः 3137 पद
योग्यता (Qualifications)
पदों के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार के पास महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के बेसिक ट्रेनिंग कोर्स (एनएमसी, कंप्यूटर ज्ञान) होना चाहिए. भर्ती प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक अधिसूचना देखें.
आयु सीमा (Age Limit)
इन पदों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 41 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क (Application Fee)
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (Female Health Worker) पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 का आवेदन शुल्क देना होगा. 100 रुपये के साथ 12 पोस्टल चार्ज भी देना होगा. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. शुल्क का भुगतान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के जरिए करना होगा.
महत्वपूर्ण तिथि (Important Dates)
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगीः 24 अप्रैल 2022 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीखः 10 मई 2022 तक