MP High Court District Judge Job 2022: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ओर से डिस्ट्रिक्ट जज (District Judge Jobs) के पद पर वैकेंसी निकाली गई हैं. मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ओर जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार 9 पदों पर भर्तियां की जानी है. डिस्ट्रिक्ट जज के पदों पर आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (Madhya Pradesh High Court Vacancy) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र को भरकर जमा कर दें. हालांकि अभी मध्यप्रदेश हाईकोर्ट डिस्ट्रिक्ट जज भर्ती की आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने की प्रक्रिया 25 जनवरी, 2022 से शुरू होगी. 25 जनवरी को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट mphc.gov.in पर आवेदन के लिंक को एक्टिव कर दिया जाएगा. इस लिंक पर क्लिक करके डिस्ट्रिक्ट जज के पद के लिए आवेदन कर दें.
कब होगा एग्जाम
नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 9 पदों पर भर्ती की जानी है. जिसमें SC का 01 पद, ST के -2 पद, OBC के 1 पद और UR (अनारक्षित वर्ग) के लिए 5 पद हैं. वहीं मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ओर से डिस्ट्रिक्ट जज (District Judge) पद की परीक्षा की तारीखों का ऐलान अभी नहीं किया गया है. दरअसल डिस्ट्रिक्ट जज भर्ती प्रिलिमनरी एक्जाम और मैन रिटन एग्जाम के जरिए की जानी है. लेकिन अभी कर इन परीक्षा की तारीख नहीं बताई है.
ये भी पढ़ें- UPTET 2021 Admit Card: यूपी टीईटी परीक्षा प्रवेश पत्र जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड, 23 जनवरी को है एग्जाम
महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया- 25 जनवरी, 2022 से शुरू
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 23 फरवरी 2022 को 11:55 दोपहर तक रहेगी.
ऑनलाइन फॉर्म में संशोधन करने की तिथि- 1 मार्च 2022 से 3 मार्च 2022 तक रहेगी.
ये लोग कर सकता है अप्लाई
अधिसूचना के अनुसार इन पदों के लिए वो उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जो भारत के नागरिक होंगे.जबकि आयु सीमा 35 वर्ष से अधिक व 45 वर्ष से कम होनी चाहिए. साथ ही कम से कम 7 वर्ष का वकालत का अनुभव होना चाहिए. इस वैकेंसी में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास लॉ में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.