Govt Jobs: छत्तीसगढ़ में बंपर सरकारी नौकरी, 3458 पदों पर नियुक्तियां जल्द, मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने किया ऐलान

Job news in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बंपर सरकारी नौकरी निकलने वाली है. प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर अपने लेटेस्ट पोस्ट में कहा कि प्रदेश के लगभग आठ विभागों में 3,474 पदों पर भर्ती के लिए वित्त विभाग ने मंजूरी दे दी है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Govt Jobs: छत्तीसगढ़ में बंपर सरकारी नौकरी, 3458 पदों पर नियुक्तियां जल्द
नई दिल्ली:

Chhattisgarh Govt Jobs: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. छत्तीसगढ़ में बंपर भर्ती होने जा रही है, खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसकी जानकारी दी है. मुख्यमंत्री ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट कर बंपर भर्ती का ऐलान किया. सीएम विष्णुदेव साय की पहल पर वित्त विभाग ने अब तक छत्तीसगढ़ के करीब 8 विभागों में 3,474 पदों की भर्ती के लिए अपनी मंजूरी दे दी है.

UP Police Constable Result 2024: जारी होने वाला है यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट, यूपीपीआरपीबी रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट 

मुख्यमंत्री ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में लिखा, ''युवाओं का भविष्य संवारने दृढ़ संकल्पित हमारी सरकार...

प्रदेश के न्यायालयों में 362 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए वित्त विभाग को स्वीकृति देने के निर्देश दिए थे. जिसकी स्वीकृति के पश्चात अब विधि विधायी विभाग में व्यवहार न्यायाधीश के 57 पदों सहित अन्य महत्वपूर्ण पदों पर भर्ती का मार्ग प्रशस्त हुआ है. इससे न्यायालयों में कार्य दक्षता बढ़ेगी और न्यायिक प्रक्रियाओं में तेजी लाने में मदद मिलेगी. 

राज्य में स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कृषि विभाग, पुलिस विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन एवं नगर सैनिकों के रिक्त पदों पर भी भर्ती की स्वीकृति हमने पहले ही दे दी है.प्रदेश के युवाओं को भर्ती हेतु मेरी हार्दिक शुभकामनाएं!'' 

आठ विभागों में 3 हजार से ज्यादा भर्तियां

ये भर्तियां प्रदेश के आठ विभागों में विभिन्न पदों पर की जाएंगी. भर्तियां प्रदेश के न्यायालय में 362 पद, और स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कृषि विभाग, पुलिस विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन एवं नगर सैनिकों के पदों पर की जानी है. हालांकि अभी तक इन विभागों की तरफ से भर्ती का नॉटीफिकेशन जारी नहीं किया गया है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विभागों को जल्द से जल्द नोटिफिकेशन जारी करने को कहा है. 

Railway Recruitment 2024: वेस्टर्न रेलवे में निकली भर्ती, 10वीं पास के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 5066 पदों के लिए आवेदन शुरू

Advertisement
Featured Video Of The Day
Assembly Elections से पहले Delhi में BJP के लिए PM Modi का बड़ा अभियान, जानिए 10 बड़े Updates
Topics mentioned in this article