Government Job: नर्सिंग ऑफिसर के पद पर निकली है बंपर वैकेंसी, 7483 पद, मिलेगी 92300 रुपये सैलरी

Government Job: नर्सिंग में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी. इस राज्य में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर बंपर भर्ती निकली है. हालांकि भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है. डिटेल जानने के लिए आगे पढ़ें.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Government Job: नर्सिंग ऑफिसर के पद पर निकली है बंपर वैकेंसी
नई दिल्ली:

OSSSC Recruitment 2023:  ओडिशा में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर बंपर भर्ती निकली है. ओडिशा सब-ऑर्डिनेट कर्मचारी चयन आयोग (OSSSC) ने नर्सिंग ऑफिसर के कुल 7483 पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगा है. बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है. आवेदन की प्रक्रिया 27 जनवरी 2023 से शुरू होगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 17 फरवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार ओडिशा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट osssc.gov.in पर जाना होगा.  

OSSSC Recruitment 2023:  नोटिफिकेशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

रिक्तियों की जानकारी

इस भर्ती अभियान के जरिए राज्य में नर्सिंग ऑफिसर के कुल 7483 पदों को भरा जाएगा. ओडिशा राज्य के 30 जिलों के 13 मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में ये भर्तियां की जाएंगी. भर्ती की डिटेल जानकारी उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं. 

JEE Main 2023 Admit Card: जेईई मेन जनवरी सत्र की परीक्षा के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड, डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें

शैक्षणिक योग्यता

मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 12वीं पास होने के साथ ही जीएनएम या बीएससी नर्सिंग में डिप्लोमा हो. इसके साथ ही उम्मीदवार का नाम ओडिशा नर्सिंग काउंसिल में रजिस्टर्ड होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार के पास वैलिड रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होना चाहिए. 

CISF Recruitment 2023: सीआईएसएफ में कांस्टेबल के 400 से ज्यादा पदों पर भर्ती, 10वीं पास वाले करें अप्लाई  

आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार की उम्र 21 साल से 38 साल के बीच होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. 

Advertisement

UPSC NDA, CDS 2023: एनडीए 1 और सीडीएस 1 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो कल हो जाएगी बंद, फटाफट करेक्शन करें

कितनी होगी सैलरी

नर्सिंग ऑफिसर के पद पर चयनित उम्मीदवार को आकर्षक सैलरी मिलेगी. उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-8 के तहत 29,200 रुपये से 92,300 रुपये तक की सैलरी मिलेगी.

Advertisement

चयन प्रक्रिया 

ओडिशा सब-ऑर्डिनेट कर्मचारी चयन आयोग नर्सिंग ऑफिसर की इस बंपर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से करेगी. लिखित परीक्षा का आयोजन 19 मार्च को किया जा सकता है. यह परीक्षा राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगी. 

Featured Video Of The Day
Bihar में छात्रों के लिए आया अंडा लेकिन मास्टर साहब ने उड़ा दिया | Metro Nation @10