Google में होने जा रही बंपर छंटनी, सुंदर पिचाई ने 10% नौकरियों में कटौती की घोषणा की

Google Layoff: गूगल में बड़े पैमाने पर छंटनी होने जा रही है. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने खुद इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि कंपनी मैनिजिरीअल रोल्स (Managerial) में 10 प्रतिशत की कटौती करेगी. यही नहीं कंपनी में कई दूसरे बड़े-छोटे पदों से लोग हटाए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Google में Layoff, सुंदर पिचाई ने 10% नौकरियों में कटौती की घोषणा की
नई दिल्ली:

Google Layoff: गूगल में बड़े पैमाने पर छंटनी होने जा रही है. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने खुद इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि कंपनी मैनिजिरीअल रोल्स (Managerial) और डायरेक्टर्स (Directors) सहित वाइस प्रेसिडेंट (Vice President) पदों पर 10 प्रतिशत नौकरियों में कटौती करेगी. टेक कंपनी ने अन्य पदों को भी समाप्त कर दिया है. गूगल यह छंटनी एआई से बढ़ती प्रतिस्पर्धा के चलते कर रही है. गूगल के प्रवक्ता के हवाले से 10 प्रतिशत में से कुछ नौकरियों को इन्डविजूअल कन्ट्रिब्यटर भूमिकाओं में स्थानांतरित कर दिया गया है, वहीं कुछ रोल्स को समाप्त कर दिया गया है. 

BPSC 70th CCE परीक्षा कैंसिल, अब जनवरी के दूसरे हफ्ते में होगी दोबारा से परीक्षा, चेयरमैन ने दी जानकारी

AI से है गूगल का कंपटीशन

गूगल में यह लेऑफ एआई यानी आर्टिफिशियल इंटिलेंस (AI) प्रतिस्पर्धी जैसे कि ओपनएआई (OpenAI) के चलते किया है. जो नए उत्पाद ला रहा है, जो गूगल के सर्च इंजन बिजनेस को प्रभावित कर सकता है. ओपनएआई से प्रतिस्पर्धा के जवाब में, गूगल ने अपने मुख्य व्यवसाय में जनरेटिव एआई सुविधाएं शामिल की हैं. इसने कई नई एआई सुविधाएं लॉन्च की हैं, जिसमें ओपनएआई के शुरुआती परीक्षण से मुकाबला करने के लिए एक नया एआई वीडियो जनरेटर और जेमिनी मॉडल का एक नया सेट शामिल है, जिसमें एक "reasoning" मॉडल शामिल है जो इसकी विचार प्रक्रिया को दर्शाता है.

UPSC Success Story: आईआईटी-जेईई और एसएससी सीजीएल पास किया, फिर UPSC की परीक्षा पास कर बने IAS, इसके बाद बन गएं मेंटर

Advertisement

जनवरी में 12,000 नौकरियों में कटौती

सुंदर पिचाई के अनुसार गूगल ने कंपनी को कुशल बनाने और इसकी संरचना को सरल बनाने के लिए पिछले कुछ वर्षों में बदलाव किए हैं. पिछले दो सालों में गूगल ने दक्षता बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं. इसी बदलाव के तहत गूगल मैनेजर, डायरेक्टर्स और वाइस प्रेसिडेंट पदों में कटौती करेगा. इससे पहले सितंबर 2022 में पिचाई ने कहा था कि वह चाहते हैं कि गूगल 20 प्रतिशत अधिक कुशल बने. इसके बाद गूगल में जनवरी में 12,000 नौकरियों में कटौती की गई थी. 

Advertisement

RSSB प्रभारी सीधी भर्ती 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी, 803 पदों के लिए करें आवेदन

मई में गईं 200 नौकरियां

सीएनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार इस साल मई में गूगल ने अपनी "कोर टीम" से 200 नौकरियों में कटौती की थी और कास्ट कटिंग करते हुए कुछ नौकरियों को विदेशों में स्थानांतरित कर दिया था. कैलिफोर्निया में इंजीनियरिंग टीम से लगभग 50 नौकरियों में कटौती की गई.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Veteran Bollywood Actor Manoj Kumar Dies: मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में निधन | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article