Google Jobs Benefits : हाल में गूगल जॉब की दो खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं, एक खबर भागलपुर जिले के नवगछिया की बेटी अलंकृता साक्षी (Alankrita Sakshi) की. अलंकृता साक्षी को गूगल ने सालाना 60 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया है. वहीं दूसरी खबर बिहार के जमुई के अभिषेक कुमार की है, जिन्हें गूगल (Google) ने 2.07 करोड़ का पैकेज ऑफर किया है. वह गूगल के लंदन स्थित ऑफिस में काम करेंगे. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर गूगल की नौकरी में ऐसी क्या बात है जो युवाओं की पहली पसंद बन रहा है. आखिर क्यों कहा जा रहा है कि गूगल में नौकरी का मतलब लाइफ सेट हो जाना है.
गूगल एक मल्टीनेशनल कंपनी है, जिसके भारत सहित दुनियाभर में कई ऑफिस हैं. गूगल अपने एम्प्लॉई को बेहतरीन सैलरी पैकेज के साथ कई तरह की सुविधाएं देता है, जिसमें फूड फैसिलिटी, फिटनेस सेंटर के साथ अन्य चीजें भी शामिल है. गूगल द्वारा लाखों में ही नहीं करोड़ों में सैलरी ऑफर की जाती है. हालांकि गूगल में नौकरी मिलना इतना आसान नहीं है. गूगल कैंडिडेट्स का चयन कई राउंड टेस्ट के आधार पर करता है.
गूगल जॉब कहां ढूंढे
वैसे तो गूगल में सभी फिल्ड वाले युवाओं के लिए मौके की कमी नहीं है. लेकिन आईटी, बीटेक, एमटीके और एमबीए डिग्री धारकों के लिए यहां बेहिसाब नौकरियां हैं. गूगल में जॉब google.com,www.google.com/about/careers/applications/ पर वैकेंसी डिटेल्स चेक कर सकते हैं. इसके अलावा लिंक्डइन (Linkdin) व अन्य जॉब सर्चिंग साइट्स पर भी गूगल जॉब्स ढूंढ सकते हैं.
गूगल में जॉब के लिए जरूरी योग्यता
गूगल समय-समय पर कई तरह की जॉब वैकेंसी निकालता है. पद के हिसाब से योग्यताएं भी अलग-अलग होती हैं. जैसे टेक्निकल जॉब के लिए बीटेक, एमटेक डिग्री तो मैनेजमेंट पोस्ट के लिए एमबीए की डिग्री. गूगल एक मल्टीनेशनल कंपनी हैं, इसलिए यहां नौकरी करने के लिए इंग्लिश पर मजबूत पकड़ होना बेहद जरूरी है.
करियर ग्रोथ
गूगल अपने एंप्लॉइज को समय-समय पर कई तरह के ट्रेनिंग और एजुकेशन प्रोग्राम देता है, जिससे करियर में आगे बढ़ने का मौका मिलता है.