Goa Public Service Commission करने जा रहा है इन पदों पर भर्तियां, ये है आवेदन प्रक्रिया

Goa PSC Recruitment 2021: गोवा सरकार द्वारा कई पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. जो लोग सरकारी नौकरी (Govt Jobs) की तलाश में लगे हुई हैं, उनके लिए ये एक अच्छा मौका है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
वा पब्लिक सर्विस कमीशन (Goa Public Service Commission Recruitment 2021) ने कई पदों पर निकाली हैं भर्तियां
नई दिल्ली:

Goa PSC Recruitment 2021: गोवा सरकार द्वारा कई पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. जो लोग सरकारी नौकरी (Govt Jobs) की तलाश में लगे हुई हैं, उनके लिए ये एक अच्छा मौका है. गोवा पब्लिक सर्विस कमीशन (Goa Public Service Commission Recruitment 2021) की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर और लेक्चरर के पदों पर भर्ती की जानी है. असिस्टेंट प्रोफेसर और लेक्चरर के कुल 6 पद निकाले गए हैं. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वो गोवा लोक सेवा आयोग (Goa Public Service Commission) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया क्या है, उसके बारे में नीचे विस्तार से जानकारी दी गई है.

आवेदन करने की प्रक्रिया

इच्छुक उम्मीदवारों को गोवा लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. जो कि gpsc.goa.gov.in है. इस वेबसाइट पर जाकर सबसे ऊपर तीसरे नंबर पर Recruitment ऑप्शन दिखेगा. यहां पर आपको Apply Online ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. अब जिस पद के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं. उस लिंक पर क्लिक कर दें.

सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा. ये प्रक्रिया पूरी होने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. एप्लीकेशन फॉर्म को सही से भरें और इसे भरने के बाद फॉर्म का प्रिंट जरूर निकाल लें. याद रखें की आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 नवंबर 2021 की है.

Advertisement

निकाली गई भर्तियों के बारे में जानकारी

न्यूरोलॉजी में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2 पदों और रेडियोलॉजी लेक्चरर व लेक्चरर इन सर्जरी के एक-एक पदों पर भर्ती की जानी है. ये चारों भर्तियां गोवा मेडिकल कॉलेज (Goa Medical College Recruitment 2021) में की जानी है. वहीं जूनियर फिजिशियन के लिए एक पद निकाला गया है. जो कि स्वास्थ्य सेवा निदेशालय में है. जबकि गोवा डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री में लेक्चरर का एक पद निकाला गया है. पूरी भर्ती प्रक्रिया गोवा पब्लिक सर्विस कमीशन (Goa PSC Recruitment 2021) द्वारा की जानी है.

Advertisement

इस नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी आपको इस लिंक पर जाकर मिल जाएगी.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: जामा मस्जिद इलाके में किसका 'हल्ला'? | Baba Ka Dhaba | NDTV India