गोवा बिजली विभाग में निकली हैं बंपर भर्तियां, 5 दिसंबर तक कर दें आवेदन

Government Job 2021: गोवा इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट में 10वीं पास लोगों के लिए कई सारे पदों पर भर्तियां निकली हैं. जारी की गई अधिसूचना के अनुसार असिस्टेंट लाइनमैन (वायरमैन) और लाइन हेल्पर के पदों पर भर्तियां की जानी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
गोवा इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट में असिस्टेंट लाइनमैन और लाइन हेल्पर के पदों पर निकली हैं वैकेंसी
नई दिल्ली:

Government Job 2021: गोवा इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट में 10वीं पास लोगों के लिए कई सारे पदों पर भर्तियां निकली हैं. जारी की गई अधिसूचना के अनुसार असिस्टेंट लाइनमैन (वायरमैन) और लाइन हेल्पर के पदों पर भर्तियां की जानी हैं. 10वीं पास लोग इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. ये भर्तियां गोवा सरकार के बिजली विभाग में की जानी है. सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए ये अच्छा अवसर है. आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो कि 05 दिसंबर 2021 तक चलेगी. इसलिए इच्छुक उम्मीदवार समय रहते ही आवेदन पत्र जमा करवा दें. आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही जमा किए जा सकते हैं.

इन पदों पर निकाली गई हैं भर्तियां

असिस्टेंट लाइनमैन या वायरमैन के 34 पदों पर भर्ती की जानी है. जबकि लाइन हेल्पर के कुल 300 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जानी है. इस तरह से कुल 334 पदों पर भर्ती की जानी हैं. 

ये लोग कर सकते हैं आवेदन

इन पदों के लिए वो उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. जिन्होंने 10वीं के बाद इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में आईटीआई की हुई है. उम्मीदवार के पास इलेक्ट्रिकल लाइन कंस्ट्रक्शन में कम से कम दो साल का अनुभव भी होना चाहिए. इसके अलावा कोंकणी भाषा की समझ भी हो.

आयु सीमा

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 साल से कम और 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. 45 साल से अधिक आयु के लोग आवेदन के योग्य नहीं है.

ये है आवेदन प्रक्रिया

इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए इस लिंक https://cbes.goa.gov.in/landing पर जाना होगा. इस लिंक पर आवेदन फॉर्म मिलेगा. जिसे भर दें. आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 25 नवंबर से शुरू हो गई है, जो कि 5 दिसंबर तक चलेगी.  

इस लिंक पर जाकर इस नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी मिल जाएगी- Goa Electricity Department Jobs

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Chirag paswan की पार्टी को मिल सकती हैं 25-26 सीटें- सूत्र | Breaking | LJPR
Topics mentioned in this article