GATE 2025 के आधार पर इन सरकारी कंपनियों में मिलेंगी नौकरियां, PSU की लिस्ट देखें

GATE Jobs: गेट परीक्षा एमटेक और डॉक्टरेट प्रोग्रामों में दाखिले के लिए आयोजित किया जाता है. इसके साथ ही बल्कि गेट के जरिए कई सरकारी कंपनियों में नौकरी पाई जा सकती है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
GATE 2025 के आधार पर इन सरकारी कंपनियों में मिलेंगी नौकरियां
नई दिल्ली:

Govt jobs Through GATE Score: गेट 2025 यानी ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2025) परीक्षा का आयोजन अगले साल किया जाना है. यह परीक्षा एमटेक और डॉक्टरेट प्रोग्रामों में दाखिले के लिए आयोजित किया जाता है. साथ ही बल्कि गेट परीक्षा के जरिए कई पीसीयू में नौकरियां भी मिलती हैं. देश की कई सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSU) में भर्ती के लिए उम्मीदवारों का मूल्यांकन गेट स्कोर के जरिए किया जाता है. कई सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (PSU) अपनी भर्ती प्रक्रिया में गेट (GATE) स्कोर का उपयोग करते हैं. 

BPSC हेडमास्टर परीक्षा का परिणाम 2024 जल्द, जनरल को क्वालिफाइंग करने के लिए चाहिए 40 प्रतिशत अंक, कटऑफ, लेटेस्ट

गेट परीक्षा के बाद उम्मीदवारों को पब्लिक सेक्टर अंडरटेंकिग (Public Sector Undertaking, PSU), रिसर्च इंस्टीट्यूट रिक्रूटमेंट (Research Institute Recruitment), पोस्ट ग्रेजुएट में दाखिला के साथ एमएनसी जॉब ऑफर मिल सकते हैं. 

Advertisement

इन PSU में गेट 2025 के आधार पर भर्तियां होंगी-

  1. गेल इंडिया (GAIL India) भर्ती के लिए सीएच (CH), सीएस (CS), ईई (EE), आईएन (IN), और एमई (ME) टेस्ट पेपर के गेट 2025 रिजल्ट का उपयोग करेगा.

  2. ग्रिड इंडिया (GRID-INDIA) भर्ती के लिए ईई (EE) टेस्ट पेपर के गेट 2025 रिजल्ट का उपयोग करेगा.

  3. न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) भर्ती के लिए सीई (CE), सीएच (CH), ईसी (EC), ईई (EE), आईएन (IN), और एमई (ME) टेस्ट पेपर के गेट 2024 रिजल्ट का उपयोग करेगा. 

  4. बीएसबीई (BSBE) विभाग, आईआईटी कानपुर (IIT kanpur) भर्ती के लिए गेट 2025 परीक्षा के माध्यम से एमटेक (MTech) छात्रों को प्रवेश देगा.

India Post GDS 3rd मेरिट लिस्ट 2024, हरियाणा और जम्मू एवं कश्मीर को छोड़कर सभी सर्किलों के जारी, डायरेक्ट लिंक

Advertisement

इन PSUs में गेट स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों की भर्ती होगी

एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (AAI), भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL), भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL), कोल इंडिया लिमिटेड (CIL), सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम्स (CRIS), चिनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (CVPPL), दामोदर वैली कॉर्पोरेशन (DVC), इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL), इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (EIL), गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDSL), नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO), नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI),एनएलसी इंडिया लिमिटेड (NLCIL), नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (NMDC)), न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL), नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC), ओडिशा पावर जनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (OPGC), ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC), पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (POWERGRID), ग्रिड कंट्रोलर ऑफ इंडिया लिमिटेड (GRID-INDIA) निगम लिमिटेड (RINL), स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections से पहले Sharad Pawar को 'सुप्रीम' झटका, Ajit Pawar करेंगे 'घड़ी' का इस्तेमाल