FSSAI Answer Key 2022: एफएसएसआई ने विभिन्न पदों पर भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी की, आंसर-की डाउनलोड करने का तरीका जानें

FSSAI Answer Key 2022 Released: इस परीक्षा के जरिए विभिन्न पदों पर भर्ती होनी है. परीक्षा को दे चुके उम्मीदवार अपने पर्सनल आसंर/ ऑनलाइन रेस्पांस को एफएसएसआई की आधिकारिक वेबसाइट fssai.gov.in पर जाकर जांच और डाउनलोड कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
एफएसएएसआई ने विभिन्न पदों की भर्ती परीक्षा का आसंर-की जारी किया
नई दिल्ली:

FSSAI Answer Key 2022 Released: फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने 28 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित विभिन्न कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए प्रश्न/आंसर-की जारी कर दिया है. एफएसएसआई ने इसकी जानकारी अपनी वेबसाइट पर दी है. एफएसएसआई ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि यह आंसर-की विज्ञापन संख्या DR-04/2021 के तहत आयोजित की गई कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (CBT) के लिए जारी की गई है. कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (CBT) का आयोजन पिछले महीने किया गया था.

इस परीक्षा के जरिए विभिन्न पदों पर भर्ती होनी है. इस परीक्षा को दे चुके उम्मीदवार अपने पर्सनल आसंर/ ऑनलाइन रेस्पांस को एफएसएसआई की आधिकारिक वेबसाइट fssai.gov.in पर जाकर जांच और डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार एक बात का ध्यान रखें कि प्रश्न/आंसर-की ऑनलाइन पोर्टल पर 7 अप्रैल तक उपलब्ध रहेगा. उम्मीदवार आंसर-की से मिलान करने के लिए एफएसएसआई की वेबसाइट पर जाएं, वहां यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करें और आंसर-की डाउनलोड करें.  

फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से जारी इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 255 रिक्त पदों को भरा जाएगा. ये भर्तियां आईटी असिस्टेंट, हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर असिस्टेंट ग्रेड-1, फूड एनालिस्ट, सेंट्रल फूड सेफ्टी ऑफिसर सहित अन्य पदों पर की जाएंगी.

कैसे डाउनलोड करें FSSAI आंसर-की (How to download FSSAI answer key 2022)

1.एफएसएसआई की आधिकारिक वेबसाइट fssai.gov.in पर जाएं.

2.होमपेज पर नीचे स्क्रॉल करके “नौकरियां@fssai (करियर)” पर क्लिक करें और ‘लिंक फॉर क्वेश्चन / आंसर की' पर क्लिक करें.

3.अब यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.

4.रेस्पांस शीट के साथ FSSAI आंसर-की स्क्रीन पर नजर आएगा.

5.अब आंसलर-की की हार्ड कॉपी डाउनलोड करें और अपने पास रखें.

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: बड़े Tax Reform के संकेत, अगले हफ्ते आएगा नया टैक्स बिल | New Income Tax Bill