8वीं पास लोगों के लिए FCI हरियाणा में निकली हैं नौकरियां, जानें कितना मिलेगा वेतन

FCI Watchman Recruitment 2021: कम पढ़े लिखे लोगों के लिए भारतीय खाद्य निगम (FCI)  हरियाणा ने कई सारी भर्तियां निकाली हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भारतीय खाद्य निगम (FCI)  हरियाणा ने निकाली हैं चौकीदार पदों पर भर्तियां
नई दिल्ली:

FCI Watchman Recruitment 2021: कम पढ़े लिखे लोगों के लिए भारतीय खाद्य निगम (FCI)  हरियाणा ने कई सारी भर्तियां निकाली हैं. एफसीआई हरियाणा (FCI Haryana Recruitment 2021) की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार चौकीदारों के पदों पर भर्ती की जानी है. ये भर्ती हरियाणा राज्य में बनें एफसीआई के डिपो और कार्यालयों में की जाएंगी. 8वीं पास लोग चौकीदार के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया केवल ऑनलाइन माध्यम से ही की जाएगी. ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करवाने की अंतिम तारीख 19 नवंबर 2021 है. इसलिए वक्त रहते आप भारतीय खाद्य निगम (FCI) हरियाणा की वेबसाइट https://fciharyana-watch-ward.in/login पर जाकर आवेदन पत्र जमा कर दें.

कितने पदों पर होगी भर्ती

भारतीय खाद्य निगम (FCI) हरियाणा की ओर से कुल 380 पदों पर भर्ती की जानी है. जिसमें से अनारक्षित के लिए 168, एससी के लिए 72, ओबीसी के लिए 102 और ईडब्ल्यूएस के लिए 38 पद रखें गएं हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का 8 वीं कक्षा पास होना जरूरी है. वहीं पूर्व संविदा सुरक्षा गार्ड के लिए आवेदन करने वालों का 5वीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है.

महत्वपूर्ण तिथियां 

FCI चौकीदार भर्ती की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर 2021 से शुरू हो गई है. जो कि 19 नवंबर 2021 तक चलने वाली है.19 नवंबर के बाद आवेदन पत्र जमा नहीं हो सकेगा.

कितनी दी जाएगी वेतन

एफसीआई हरियाणा चौकीदार के पदों के लिए जिन उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, उनको वेतन के तौर पर रु. 23,000 से 64,000 दिए जाएंगे.

एफसीआई हरियाणा चौकीदार भर्ती की चयन प्रक्रिया:

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण (पीईटी) से गुजरना होगा. इस सरकारी नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी आपको इस लिंक पर मिल जाएगी-  FCI  watchman recruitment 2021

Featured Video Of The Day
Terrorism के मुद्दे पर Shashi Tharoor ने Pakistan को जमकर सुनाया, देखें ये Video | India-Pak Tension