Sarkari Naukri 2022: मल्टी टास्किंग स्टाफ, स्टेनोग्राफर, क्लर्क पदों पर निकली हैं भर्तियां, जल्द करें आवेदन

Government Jobs 2022: ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 15 जनवरी, 2022 से शुरू हो गई है. जो कि 15 फरवरी, 2022 तक चलने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
15 फरवरी, 2022 तक चलेगी आवेदन प्रक्रिया
नई दिल्ली:

Government Jobs 2022 : कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) द्वारा सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का अच्छा अवसर प्रदान किया जा रहा है. कर्मचारी राज्य बीमा निगम Employees State Insurance Corporation (ESIC), नई दिल्ली द्वारा कई सारे पदों पर भर्ती की जा रही हैं. इसलिए जो लोग सरकारी नौकरी (Government Jobs 2022) की तलाश में हैं, वो इस अवसर का अच्छे से लाभ उठाएं और आवेदन कर दें. कर्मचारी राज्य बीमा निगम की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS), स्टेनोग्राफर और अपर डिवीजन क्लर्क (UDC) के रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है.

इस तरह से करें आवेदन

इन पदों पर आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.  https://ibpsonline.ibps.in/esiccsmdec21/ पर  जाकर आवेदन लिंक मिल जाएगा. ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 15 जनवरी, 2022 से शुरू हो गई है. जो कि 15 फरवरी, 2022 तक चलने वाली है.

आवेदन शुल्क

आवेदन करते हुए शुल्क का भुगतान भी करना होगा जो कि 500 रुपये का है. जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / विभागीय उम्मीदवार, महिला उम्मीदवार और पूर्व सैनिक के लिए शुल्क राशि 250 रुपये की है. वहीं ये राशि चरण - I लिखित परीक्षा में उम्मीदवार के उपस्थित होने पर वापस कर दी जाएगी. वहीं अन्य सभी श्रेणियां के उम्मीदवारों को 500 रुपये की शुल्क राशि देनी होगी.

निकाले गए पदों के बारे में जनकारी

मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS)- मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक पास की हो

स्टेनोग्राफर - किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं पास , डिक्टेशन: 10 मिनट @ 80 शब्द प्रति मिनट और प्रतिलेखन: 50 मिनट (अंग्रेज़ी), 65 मिनट (हिंदी) (केवल कंप्यूटर पर)

अपर डिवीजन क्लर्क (UDC) -  किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की डिग्री. कंप्यूटर का का ज्ञान.

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: Mumbai Police ने Chhattisgarh के दुर्ग से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया