MoEFCC Recruitment 2025: पर्यावरण मंत्रालय में निकली वैकेंसी, सैलरी 218000 तक, जानें कैसे करें अप्लाई

पर्यावरण मंत्रालय ने जॉब नोटिफिकेशन जारी किया है. इस वैकेंसी के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं. अगर आप इस वैकेंसी के लिए योग्य हैं तो अप्लाई कर लें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

MoEFCC Recruitment 2025: पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEFCC) में नौकरी करने का शानदार मौका है. दरअसल, MoEFCC ने जॉब नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे है. एनवायरमेंट मिनिस्ट्री में साइंटिस्ट पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. अगर आप इस वैकेंसी के लिए खुद को योग्य समझते हैं तो अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 30 मार्च 2025 है. एप्लीकेशन फॉर्म आनलाइन भरे जा रहे हैं. उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट moef.gov.in जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.

क्या होनी चाहिए योग्यता

एनवायरमेंटल मिनिस्ट्री के इस भर्ती के जरिए टोटल 45 पदों को भरा जाएगा. योग्यता की बात करें तो साइंटिस्ट ‘बी' वालों के लिए मरीन बायोलॉजी, मरीन साइंस, ओसेनोग्राफी या संबंधित क्षेत्र में मास्टर डिग्री/डॉक्टरेट मांगी गई है. साइंटिस्ट ‘सी' के लिए उम्मीदवारों को बॉटनी, जूलॉजी या संबंधित क्षेत्र में मास्टर डिग्री/डॉक्टरेट (अनुभव होना चाहिए) मांगी गई है. वहीं साइंटिस्ट ‘डी' और  साइंटिस्ट ‘जी' के लिए भी शैक्षणिक योग्यता उसी के आधार पर मांगी गई है.

आयु सीमा

साइंटिस्ट ‘बी' के लिए अधिकतम 35 साल वाले आवेदन करन सकते हैं.  साइंटिस्ट ‘सी' के लिए 35 वर्ष अधिकतम आयु सीमा होनी चाहिए. साइंटिस्ट ‘डी'- 40 साल और साइंटिस्ट ‘जी' (डायरेक्टर)- 50 वर्ष. पूरी डिटेल्स जानने के लिए उम्मीदवार नोटिस देखें.  MoEFCC Recruitment 2025 Notification Link

वैकेंसी डिटेल्स

साइंटिस्ट ‘बी'- 04 पद
साइंटिस्ट ‘सी'- 22 पद
साइंटिस्ट ‘डी'- 18 पद
साइंटिस्ट ‘जी' (डायरेक्टर)- 01 पद

ये भी पढ़ें-CUET UG 2025 Application Form: सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस दिन होगी परीक्षा

इतनी मिलेगी मिलेगी सैलरी

साइंटिस्ट ‘बी'- 56,100 रु- 1,77,500 रु (लेवल-10)
साइंटिस्ट ‘सी'- 67,700 रु- 2,08,700 रु (लेवल-11)
साइंटिस्ट ‘डी'- 78,800 रु- 2,09,200 रु (लेवल-12)
साइंटिस्ट ‘जी' (डायरेक्टर)- 1,44,200 रु 2,18,200 रुपये (लेवल-14)

ये भी पढ़ें-NEET UG Exam 2025: नीट यूजी परीक्षा के लिए बंद होने वाली है रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, लास्ट टाइम में हो सकती है दिक्कत

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Gaza War: इजरायल के हाइफ़ा में आतंकवादी हमला, गाज़ा के लिए सप्लाई पर रोक