कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने IMO के पदों पर निकाली हैं वैकेंसी, 1 लाख रुपये तक मिलेगी वेतन

ESIC Recruitment 2021: जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कर्मचारी राज्य बीमा निगम की ओर से 1120 पदों पर भर्ती की जानी हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 31 दिसंबर 2021 से शुरू हो गई है
नई दिल्ली:

ESIC Recruitment 2021: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (Employee's State Insurance Corporation) की ओर से भर्ती की अधिसूचना जारी की गई है और कई सारे खाली पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. जो लोग कर्मचारी राज्य बीमा निगम के साथ काम करने की इच्छा रखते हैं. वो आवेदन जरूर कर दें. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कर्मचारी राज्य बीमा निगम की ओर से 1120 पदों पर भर्ती की जानी हैं. आइए विस्तार से जानते हैं, निकाले गए पदों के बारे में.

वैकेंसी डिटेल्स

इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर (IMO) ग्रेड 2 के 1120 पदों पर नियुक्ति की जानी है. जिसमें से सामान्य श्रेणी के लिए 459 पद, ओबीसी के लिए 303 पद, ईडब्ल्यूएस के 112 पद, एससी के 158 पद, एसटी के 88 पद, दिव्यांग (कैटेगरी सी) के लिए 34 पद और दिव्यांग (कैटेगरी डी और ई) के लिए 56 रखें गए हैं.

भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन इस लिंक पर जाकर- ESIC Recruitment 2021

जारी भर्ती नोटिस के अनुसार इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर के लिए जिन उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. उन्हें सातवें वेतन आयोग के अनुसार लेवल- 10 के तहत सैलरी दी जाएगी. ये पे स्केल 56,100 रुपये प्रति माह से लेकर 1,77,500 रुपये प्रति माह तक होगा. इसके अलावा अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे.

ये भी पढ़े- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग करने जा रहा है जज के पदों पर भर्तियां, 20 जनवरी तक करें आवेदन

Insurance Medical Officer पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 31 दिसंबर 2021 से शुरू हुई है, जो कि  31 जनवरी 2022 तक चलने वाली है. ईएसआईसी की वेबसाइट esic.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर दें.

चयन प्रक्रिया

इन पदों के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. लिखित परीक्षा 200 अंकों की होगी जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे. इस परीक्षा की कुल अवधि 2 घंटे की होगी. लिखित परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kapil Sharma समेत 3 कॉमेडियन को जान की धमकी वाला ई-मेल | MetroNation@10