शैक्षिक और पेशेवर संस्थानों को UPSC भर्ती का नोटिफिकेशन Email के जरिए मिलेगा, जल्द होगी ये सुविधा शुरू

UPSC समय-समय पर नियमित परीक्षाओं के साथ-साथ भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों और केंद्र शासित प्रदेशों में ग्रुप ‘ए’ और ग्रुप ‘बी’ के राजपत्रित पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

UPSC bharti Notification: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने एक अहम जनसंपर्क पहल के तहत शैक्षिक और पेशेवर संस्थानों के लिए एक नयी सुविधा शुरू की है, जिसके जरिए वे अपने क्षेत्र से जुड़ी यूपीएससी के भर्ती विज्ञापनों की जानकारी सीधे ईमेल पर हासिल कर सकेंगे. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि यूपीएससी समय-समय पर नियमित परीक्षाओं के साथ-साथ भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों और केंद्र शासित प्रदेशों में ग्रुप ‘ए' और ग्रुप ‘बी' के राजपत्रित पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करता है.

जल्द शुरू होगी ये सुविधा

विज्ञप्ति में कहा गया है कि यूपीएससी ने शैक्षिक और पेशेवर संस्थानों के लिए एक नयी सुविधा शुरू की है, जिसके तहत वे अपने क्षेत्र से जुड़ी यूपीएससी के भर्ती विज्ञापन की जानकारी सीधे ईमेल के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे. इस पहल के बारे में बात करते हुए यूपीएससी के चेयरमैन अजय कुमार ने कहा कि नियमित परीक्षाओं के अलावा आयोग को विभिन्न मंत्रालयों और विभागों से सरकारी पदों पर भर्ती के लिए अनुरोध प्राप्त होते हैं.

नहीं छूटेगी कोई भी भर्ती

इसके जल्द ही कदम उठाए जाएंगे, यानी अब भर्ती के लिए बार-बार जाकर वेबसाइट चेक नहीं करना होगा, अगर आप किसी संस्थान से जुड़े हैं तो आपको जानकारी वहां से मिल जाएगी. यूपीएससी की सबसे पॉपुलर परीक्षा, सिविल सर्विस, एनडीए, एनए, ईपीएफओ, जैसी परीक्षाएं हर साल होती है, जिसके लिए एक निश्चित समय के अंदर नोटिफिकेशन जारी किया जाता है. 

ये भी पढ़ें-इस देश में 16 साल की उम्र तक नहीं दे सकते कोई नेशनल लेवल एग्जाम, परिवार के इनकम के हिसाब से ली जाती है फीस

भाषा इनपुट के साथ
 

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: भाई ने की पिता की हत्या, 8 साल बाद जेल से निकला तो दूसरे भाई ने लिया खौफनाक बदला
Topics mentioned in this article