शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, सेंट्रल फंडिंग IITs में खाली है फैकल्टी के 147 पद

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को लोकसभा को बताया कि केंद्र द्वारा वित्त पोषित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईआईटी) में कुल 410 स्वीकृत पदों में से 147 फैकल्टी के पद खाली हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, सेंट्रल फंडिंग IITs में खाली है फैकल्टी के 147 पद
नई दिल्ली:

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को लोकसभा को बताया कि केंद्र द्वारा वित्त पोषित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईआईटी) में कुल 410 स्वीकृत पदों में से 147 फैकल्टी के पद खाली हैं.

उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में सदन को बताया. "रिक्तियों को उत्पन्न करना और उन्हें उपयुक्त, योग्य उम्मीदवारों के साथ भरना एक सतत प्रक्रिया है.

आईआईआईटी गुणवत्ता वाले संकाय को आकर्षित करने के लिए उपाय कर रहे हैं, जिसमें साल भर खुले विज्ञापन, पूर्व छात्रों, वैज्ञानिकों को खोज-सह-चयन प्रक्रियाओं के माध्यम से निमंत्रण शामिल हैं. फैकल्टी विशेष भर्ती अभियान, आदि,"

उन्होंने कहा, जनवरी, 2019 तक कुल 204  फैकल्टी पद खाली पड़े थे. "हालांकि, 48 संकाय पद जनवरी, 2019 के बाद और फरवरी, 2020 तक की अवधि के दौरान भरे गए थे," खाली पदों में आईआईआईटी इलाहाबाद में 28, एबीवी-आईआईआईटीएम ग्वालियर में 37, पीडीपीएम-आईआईआईटी एंड एम जबलपुर में 21, आईआईआईटीडी एंड एम कांचीपुरम में 50 और आईआईआईटीडी एंड एम कुरनूल में 11 पद शामिल हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Trump Or Kamala, Delhi के दिल में कौन? Connaught Place से NDTV की Ground Report
Topics mentioned in this article