ECIL ने 55 साल के लोगों के लिए निकाली नौकरी, 31 जनवरी तक कर सकते हैं अप्लाई 

ECIL Recruitment 2025: अगर आपकी उम्र भी 50 साल से ऊपर पहुंच गई है और इस उम्र में आपको सरकारी नौकरी की तलाश है तो यह खबर आपके लिए है. ईसीआईएल ने मैनेजर लेवल के विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है, जिसके लिए उम्र 55 वर्ष रखी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ECIL ने 55 साल के लोगों के लिए निकाली नौकरी,
नई दिल्ली:

ECIL Recruitment 2025: ईसीआईएल यानी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने इस बार 55 साल के लोगों के लिए नौकरी निकाली है. ईसीआईएल ने मैनेजर लेवल के विभिन्न पदों पर यह वैकेंसी निकाली है. अगर आपकी उम्र भी 50 साल से ऊपर पहुंच गई है और इस उम्र में आपको सरकारी नौकरी की तलाश है तो यह खबर आपके लिए है. सीनियर मैनेजर एचआर, सीनियर मैनेजर लॉ, सीनियर मैनेजर आरएफ पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 42 वर्ष तय की गई है. वहीं जनरल मैनेजर एचआर, फाइनेंस, आरएफ, डिफेंस सिस्टम पद हेतु अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु 55 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम उम्र की गणना 31 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी. वहीं इन पदों पर उम्मीदवारों को प्रति माह (पदानुसार) 70,000-2,80,000/- रुपये सैलरी मिलेगी. 

RPSC Recruitment 2025: राजस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर के 575 पदों के लिए आवेदन शुरू, आयु में 1 से 3 साल की मिलेगी छूट

ईसीआईएल भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार ईसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट www.ecil.co.in पर जाकर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. ईसीआईएल भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2025 है. 

Advertisement

ECIL Recruitment 2025: रिक्तियों का विवरण 

  • जनरल मैनेजर (HR)- 1 पद

  • जनरल मैनेजर फाइनेंस- 1 पद

  • जनरल मैनेजर-आरएफ सिस्टम एंड माइक्रोवेव डिजाइन- 1 पद

  • जनरल मैनेजर-डिफेंस सिस्टम (नॉर्थ जोन)- 3 पद

  • सीनियर मैनेजर-एचआर- 3 पद

  • सीनियर मैनेजर लॉ- 1 पद

  • सीनियर मैनेजर-आरएफ सिस्टम एंड माइक्रोवेव डिजइन- 2 पद 

AIIMS में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, बेसिक सैलरी 1,68,900-2,20,400 रुपये

ECIL Recruitment 2025: जरूरी योग्यता और अनुभव

ईसीआईएल भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में 24 वर्ष का अनुभव जरूरी है. सीनियर मैनेजर के लिए 14 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.

Advertisement

ECIL Recruitment 2025: ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में आवेदन करना होगा. मतलब ऑनलाइन मोड में भरे गए आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी को अपने सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ अटैज कर तय पते पर भेजना होगा. आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी ईसीआईएल कॉरपोरेट ऑफिस, हैदराबाद में जमा करनी होगी. डाक द्वारा आवेदन 7 फरवरी 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे. 

Advertisement

UPSC CDS I Result 2024: रणबीर नेगी ने पुरुष और दिव्या ने महिला श्रेणियों में किया टॉप, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: माँ सफ़ाई कर्मचारी रही और बेटा ख़ुशीराम BJP प्रत्याशी
Topics mentioned in this article