DSSSB: शिक्षकों के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए 8-20 जून तक होगी परीक्षा, इन नियमों का करना होगा पालन

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने 8 जून से 20 जून तक शिक्षा निदेशालय के तहत विभिन्न शिक्षण पदों के लिए भर्ती परीक्षा निर्धारित की हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
DSSSB: शिक्षकों के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए 8-20 जून तक होगी परीक्षा.
नई दिल्ली:

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने 8 जून से 20 जून तक शिक्षा निदेशालय के तहत विभिन्न शिक्षकों के पदों के लिए भर्ती परीक्षा निर्धारित की हैं. बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी.

इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी होने की उम्मीद है. DSSSB ने कहा, "ऑनलाइन परीक्षा और ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के संबंध में विस्तृत निर्देश जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर दिए जाएंगे."

DSSSB Admit Card Link

आगे कहा गया, "उम्मीदवारों को मास्क पहनना होगा, सोशल डिस्टेंसिंग सहित सभी कोविड-19 संबंधित सुरक्षा उपायों का पालन करना होगा."

बता दें कि प्रत्येक दिन परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.

DSSSB Exam Schedule

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) भर्ती अभियान के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगा, जिसकी घोषणा 12 मई को कुल 7,236 पदों को भरने के लिए की गई थी. पंजीकरण 24 जून तक डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर किया जा सकेगा. चयन परीक्षा केवल दिल्ली/एनसीआर में आयोजित की जाएगी.

Featured Video Of The Day
Rana Sanga Controversy: हथियार लेकर क्या करने जा रहे करणी सेना के अध्यक्ष? Karni Sena Agra Rally
Topics mentioned in this article