DSSSB Head Clerk Admit Card: हेड क्लर्क परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक पर जाकर करें डाउनलोड

DSSSB Head Clerk Admit Card: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने हेड क्लर्क भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
DSSSB ने किए Head Clerk Admit Card जारी, ऐसे करें आवेदन
नई दिल्ली:

DSSSB Head Clerk Admit Card: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने हेड क्लर्क भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड में पर परीक्षा केंद्र, परीक्षा तिथि और समय जैसे जानकारी दी गई है.  दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की ओर से हेड क्लर्क भर्ती परीक्षा का आयोजन इसी महीने किया जाना है. 

ये भी पढ़ें-  DSSSB Exam Calendar 2022: दिल्ली में सरकारी नौकरी पाने का सपना होगा सच, नए साल में इन पदों पर होंगी भर्ती

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं.

होमपेज पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें

अपना विवरण दर्ज करें

DSSSB 46/21 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

भविष्य में उपयोग के लिए प्रिंट आउट ले लें

कब होगी DSSSB Head Clerk की परीक्षा

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार हेड क्लर्क भर्ती परीक्षा परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी) होगी. हेड क्लर्क भर्ती परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से लेकर 27 फरवरी 2022 तक किया जाना है. बिना एडमिट कार्ड के केंद्र में प्रवेश नहीं लेने दिया जाएगा. इसलिए जो भी उम्मीदवार ये परीक्षा देने वाले हैं. वो अपने साथ एडमिट कार्ड को ले जाना न भूलें. साथ ही कोई पहचान पत्र भी लेकर जाएं. 

परीक्षा का पाठ्यक्रम

टियर 1 परीक्षा में दो खंड होंगे. सेक्शन ए में अंग्रेजी भाषा, सामान्य जागरूकता, सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्क क्षमता, अंकगणित और संख्यात्मक क्षमता, हिंदी भाषा और समझ शामिल होगी. परीक्षा पत्र का खंड बी विशेष परीक्षा के लिए संबंधित विषय पर होगा.

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack Update: सैफ पर हमले का आरोपी मो. शहजाद गिरफ्तार
Topics mentioned in this article