DSSSB: आवेदन के लिए आगे बढ़ी तारीख, 7,236 पदों पर होगा चयन

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने 12 मई को घोषित भर्ती के आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी है. आवेदन प्रक्रिया 25 मई से शुरू हुई थी और यह आज समाप्त होने वाली थी. हालांकि, बोर्ड द्वारा जारी नए अपडेट के अनुसार, आवेदन पत्र जमा करने की समय सीमा 4 जुलाई तक बढ़ा दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने 12 मई को घोषित भर्ती के आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी है. आवेदन प्रक्रिया 25 मई से शुरू हुई थी और यह आज समाप्त होने वाली थी. हालांकि, बोर्ड द्वारा जारी नए अपडेट के अनुसार, आवेदन पत्र जमा करने की समय सीमा 4 जुलाई तक बढ़ा दी गई है.

इस भर्ती के माध्यम से शिक्षक, क्लर्क, काउंसलर, पटवारी और  जूनियर सेक्रेटेरियट 7236 पदों पर  चयन होगा. शिक्षक पदों पर कुल 6,886 रिक्तियां हैं, जिनमें से 120 शिक्षण पद नई दिल्ली नगर परिषद में और शेष शिक्षा निदेशालय में भरे जाएंगे.

अन्य पदों में महिला एवं बाल विकास विभाग में काउंसलर के 50 पद, दिल्ली नगर निगम में कनिष्ठ सचिवालय के 278 पद और दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड में हेड क्लर्क के 12 पद और पटवारी के 10 पद शामिल हैं.

बोर्ड ने कहा है कि उम्मीदवारों को अंतिम परिणाम घोषित होने तक ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकॉपी और पर्यवेक्षक द्वारा हस्ताक्षरित प्रवेश पत्र को बरकरार रखना चाहिए.

DSSSB केवल दिल्ली/एनसीआर में चयन परीक्षा आयोजित करेगा। सभी पदों पर चयन एक या दो स्तरीय परीक्षा और कौशल परीक्षा के माध्यम से होगा.

बोर्ड शिक्षा निदेशालय में ट्रेंड ग्रेजुएट शिक्षक पदों पर 5,807 रिक्त पदों को भरने के लिए भी आवेदन आमंत्रित कर रहा है. आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 2021 है.

Advertisement

DSSSB 25 जून से भर्ती परीक्षा आयोजित करना शुरू करेगा, जिसे उसने पहले COVID-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्थगित कर दिया था. परीक्षा के एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं.

Featured Video Of The Day
Sports Top News: Cristiano Ronaldo ने मैथ्यू वॉन के साथ लॉन्च किया फिल्म स्टूडियो UR•MARV
Topics mentioned in this article